एलबीएसएम छात्रावास में संघ ने की छात्रों के साथ बैठक
Advertisement
छात्रवृत्ति नियमों में संशोधन का विरोध करेंगे छात्र
एलबीएसएम छात्रावास में संघ ने की छात्रों के साथ बैठक जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के छात्रों ने कहा है कि कल्याण विभाग से मिलनेवाली छात्रवृत्ति के नियमों में किये गये संशोधन को निरस्त कर नियम को पूर्ववत रखा जाये, अन्यथा वे इसका विरोध करते हुए सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. शुक्रवार को […]
जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के छात्रों ने कहा है कि कल्याण विभाग से मिलनेवाली छात्रवृत्ति के नियमों में किये गये संशोधन को निरस्त कर नियम को पूर्ववत रखा जाये, अन्यथा वे इसका विरोध करते हुए सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. शुक्रवार को कॉलेज के छात्रावास में कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष डॉक्टर सोरेन की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक हुई. इसमें कहा गया कि इ-कल्याण के तहत नियमों में किये गये संशोधन से 50 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ेगा. इससे एससी, एसटी व ओबीसी कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
आर्थिक कारणों से उनकी पढ़ाई के साथ कैरियर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. अत: राज्य सरकार नियम में संशोधन को वापस ले, अन्यथा छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे. इसके अलावा कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने, नये सत्र से ड्रेस कोड तथा पीजी व बीएड की पढ़ाई शुरू करने समेत शिक्षकों की कमी अविलंब दूर करने की मांग की गयी. बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सागेन बेसरा, मौजूदा छात्र संघ उपाध्यक्ष यशोदा टुडू, विवि प्रतिनिधि संजीव कुमार मुर्मू, सचिव देवीलाल टुडू, संयुक्त सचिव सुकलाल सरदार, पूर्व सचिव अजय देवगम, झारखंड छात्र माेर्चा के राजेश मुर्मू समेत छात्रावास के छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement