आदित्यपुर: रांची के खेल गांव में 16 व 17 फरवरी को मोमेंटम झारखंड के तहत होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आदित्यपुर औद्यगिक क्षेत्र के उद्यमी भी निवेशकों को आकर्षित करने में प्रमुख भूमिका निभायेंगे. झारखंड सरकार के ब्रांड एम्बेसेडर बनने वाले उद्यमियों में आदित्यपुर के भी एक दर्जन उद्यमियों का चयन किया गया है.
उक्त कार्यक्रम में अतुल दुआ, संजय सिंह, दीपक डोकानिया व मिलेश गांधी ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट, एसएन ठाकुर व नवीन अग्रवाल इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर, संतोष खेतान व पिंकेश माहेश्वरी माइन्स एंड मिनरल्स, प्रवीण गुटगुटिया, सुभाशीष घोष व आनंद दयाल एजुकेशनल एंड स्किल डेवलपमेंट तथा अशोक कुमार बिहानी इलेक्ट्रोनिक सप्लाई िडजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग की जानकारी निवेशकों को देंगे. यह जानकारी आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में दी.
श्री अग्रवाल ने बताया कि एसिया के सदस्यों द्वारा समिट के एसिया पवेलियन में 58 स्टॉल लगाया जायेगा. इसके माध्यम से देश-विदेश से आये प्रतिनिधियों को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उत्पादों की जानकारी दी जायेगी. सामग्रियों से भरे वाहन रांची रवाना हो चुके हैं. सभी सदस्य बुधवार को 11.30 बजे रांची प्रस्थान करेंगे. श्री अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए सरकार के प्रयासों में एसिया कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा. निवेशकों को झारखंड के औद्योगिक परिदृश्य के बारे में जानकारी देने के लिए मेक इन झारखंड के तहत एसिया को 10 मिनट का समय दिया गया है.