Advertisement
मान मनौव्वल या दबाव से पहुंचे कमेटी मेंबर?
जमशेदपुर: मान मनौवल बोलिये या दबाव, लेकिन हकीकत यहीं है. सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों को टेल्को रिक्रेयशन क्लब में एमओपी (मैनेजमेंट ऑफ परफॉर्मेंस) पर आयोजित दूसरे बैच की कार्यशाला में लाने के लिए प्रबंधन के साथ तोते खेमा के ऑफिस बियररों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कंपनी परिसर से चार पहिया […]
जमशेदपुर: मान मनौवल बोलिये या दबाव, लेकिन हकीकत यहीं है. सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों को टेल्को रिक्रेयशन क्लब में एमओपी (मैनेजमेंट ऑफ परफॉर्मेंस) पर आयोजित दूसरे बैच की कार्यशाला में लाने के लिए प्रबंधन के साथ तोते खेमा के ऑफिस बियररों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कंपनी परिसर से चार पहिया वाहन से कमेटी मेंबरों को कार्यशाला में बुलाये गये, तब जाकर 19 कमेटी मेंबरों ने कार्यशाला में भाग लिया.
सुबह 9:35 बजे कार्यशाला शुरू हुआ, जो शाम 4:20 तक चला. कार्यशाला को ट्रेनर अतुल बडवे के अलावा कंपनी के महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा, राजीव श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. इस मौके पर एजीएम दीपक कुमार, एचआर हेड रवि सिंह भी मौजूद थे.
सात मेंबरों ने दूसरी बार लिया हिस्सा. सोमवार को एमओपी की कार्यशाला में यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान खेमा के तीन, महामंत्री प्रकाश खेमा के एक और बाकी बचे 15 कमेटी मेंबर तोते खेमा के थे. 15 कमेटी मेंबरों में से सात तोते खेमा के कमेटी मेंबरों ने शनिवार को भी कार्यशाला में भाग लिया था.
तोते खेमा आज भी रहा सक्रिय. सोमवार को भी तोते खेमा के ऑफिस बियरर सक्रिय रहे. कार्यशाला शुरू होने तक तोते खेमा के ऑफिस बियरर बैंक ऑफ इंडिया के पास जमे रहे. कार्यशाला शुरू होने के बाद ऑफिस बियरर गये. तोते खेमा में बागावत. एमओपी को लेकर तोते खेमा के ऑफिस बियररों और कमेटी मेंबरों में बागावत शुरू हो गयी है. कार्यशाला में भाग लिये तोते खेमा के नेता कर्मचारियों के विरोध को देख अपना सुर बदलने लगे हैं. कर्मचारियों के बीच चरचा है कि प्रबंधन को एमओपी पर तोेते खेमा का सहयोग करने से क्या फायदा भविष्य में होगा, यह कहना मुश्किल है, लेकिन आपसी एकजुटता में विरोध की खटास आने लगी है.
कमेटी मेंबरों ने उठाये कई सवाल
एमओपी कार्यशाला के दौरान कमेटी मेंबरों ने ट्रेनर अतुल बडवे के समक्ष सवालों की बौछार कर दी. कमेटी मेंबरों ने पूछा कि स्थायी के अलावा प्रशिक्षु भी उत्पादन से जुड़े हुए हैं. ऐसे में क्वालिटी, मेटेरियल की कमी या अन्य कारणों से प्रोडक्शन कम हुआ, तो इसके लिए जिम्मेवार कौन होगा. कर्मचारियों ने कहा कि शॉप फ्लोर पर आकर कार्य क्षमता दिखाये, तब कर्मचारी उससे बेहतर करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement