21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल से होगा नये सत्र में एडमिशन

वोकेशनल कोर्सेज संग अस्तित्व में आयेगा अरका जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर : शहर व आसपास में निकट भविष्य में दो विवि की स्थापना तय है. इनमें एक जैन ग्रुप का अरका जैन यूनिवर्सिटी है. गम्हरिया के मोहनपुर गांव में इस यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. आगामी अप्रैल माह में विभिन्न […]

वोकेशनल कोर्सेज संग अस्तित्व में आयेगा अरका जैन यूनिवर्सिटी

जमशेदपुर : शहर व आसपास में निकट भविष्य में दो विवि की स्थापना तय है. इनमें एक जैन ग्रुप का अरका जैन यूनिवर्सिटी है. गम्हरिया के मोहनपुर गांव में इस यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. आगामी अप्रैल माह में विभिन्न रोजगारोन्मुखी व कौशल विकास के कोर्सेज के साथ यह विवि अस्तित्व में आयेगा. इनमें डिप्लोमा व स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर व मैनेजमेंट कोर्स भी शामिल हैं. यूनिवर्सिटी में नामांकन की प्रक्रिया भी अप्रैल माह में आरंभ हो जायेगी. इसे लेकर ग्रुप तैयारी कर चुका है.
सीबीसीएस सिस्टम पर आधारित होगा सिलेबस:यूनिवर्सिटी में जैन ग्रुप अपने बेंगलुरु स्थित संस्थान के सिलेबस का मॉडल तैयार कर कोर्स का संचालन करेगी. यहां आरंभ से ही च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होगा. इसके तहत अगले वर्ष भी और भी नये कोर्स शुरू किये जाने की योजना है.
25 एकड़ भूखंड पर बनेगा कैंपस, आरंभ में 250 करोड़ निवेश:यूनिवर्सिटी के लिए भूखंड का चयन कर लिया गया है. प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि कैंपस 25 एकड़ भूमि पर होगा. इसके लिए फिलहाल 15 एकड़ भूखंड का अधिग्रहण कर लिया गया है. आगामी दिनों में प्रबंधन शेष 10 एकड़ भूखंड का भी अधिग्रहण करेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. सितंबर से अक्तूबर तक भवन निर्माण पूरा करने की योजना है. योजना के मुताबिक आरंभ के 5 वर्षों में यूनिवर्सिटी प्रबंधन 200 से 250 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा. साथ ही विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी बनाने के लिए बाद के वर्षों में 500 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना है.
इंटीग्रेटेड इआरपी से जुड़ा होगा कैंपस:इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस इंटीग्रेटेड इआरपी से जुड़ा होगा. ताकि छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. इससे अध्ययनरत और पास आउट छात्र-छात्राओं को भी ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
इन कोर्स की होगी पढ़ाई
तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स : मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस
बीबीए : कैपिटल मैनेजमेंट, ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
बीकॉम अॉनर्स : बैंकिंग, टैक्सेशन
बीए : इंग्लिश, फैशन डिजाइनिंग
एमकॉम : बैंकिंग, टैक्सेशन तथा एमसीए (तीनों में 45-45 सीटें)
स्किल डेवलपमेंट पर फोकस : अमित
जैन ग्रुप के अमित श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी की शुरुआत के साथ छात्र-छात्राओं के कौशल विकास और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस होगा. इस उद्देश्य को पूरा करने के दृष्टिकोण से डिप्लोमा व स्नातक-स्नातकोत्तर स्तरीय विभिन्न कोर्स शुरू किये जा रहे हैं, ताकि यूनिवर्सिटी में कुशल मानव संसाधन तैयार हो व आसानी से रोजगार प्राप्त कर सके. इसके अलावा यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों की ओर रुख न करना पड़े, यह भी संस्थान का एक उद्देश्य है.
कोल्हान विवि
महिला कॉलेज, टाटा कॉलेज व जेएलएन कॉलेज पर खर्च होंगे 7.85 करोड़ रुपये
किस कॉलेज भवन पर कितना खर्च होगा
कॉलेज राशि
वीमेंस कॉलेज 1,85,13,849
एलबीएसएम कॉलेज 2,37,57,794
बहरागोड़ा कॉलेज 1,55,80,431
सिंहभूम कॉलेज, चांडिल 61,87,486
काशी साहू, सरायकेला 1,98,77,003
महिला कॉलेज, चाईबासा 1,19,87,467
टाटा कॉलेज, चाईबासा 1,98,26,952
जेएलएन कॉलेज,सीकेपी 4,67,67,814

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें