जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के 244 वरीय सहायक लोको पायलटों को पायलट के रूप में प्रोमोशन दिया जायेगा. विभाग की ओर से इस संबंध में सूची भी जारी कर दी गयी है. मेंस कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को वरीय मंडल विधुत अभियंता (परिचालन) एके प्रुस्टी से मिले थे, जिन्हें उन्होंने बताया कि लोको पायलट के 244 पद रिक्त हैं. इसमें वरीय सहायक लोको पायलटों का प्रोमोशन किया जायेगा. उसके बाद सहायक लोको पायलटों को वरीय सहायक लोको
पायलट बनाया जायेगा. इस मौके पर मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि ब्रांच लाइनों के तमाम रनिंग रूमों के जर्जर हो जाने की जानकारी दी. वहीं आदियपुर के क्रू को बांसपानी के बजाय डीपीएस में रिलीज करने की मांग भी की गयी. इस मौके पर सीकेपी मंडल संयोजक शशि मिश्रा, दीपक कुमार, आरके पांडेय, एसके गुप्ता आदि शामिल थे.