जमशेदपुर : एसएसपी अनूप टी मैथयू ने बताया कि एक साल में सारे नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस लगातार काम कर रही है. पहले नक्सलियों को नियंत्रित किया जाता है, लेकिन अब उन्हेको खत्म करने का मुहिम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत एक साल में पूरा जिला नक्सलमुक्त हो जायेगा. जहां तक संगठित अपराध की बात है
तो ऐसे सारे स्तर के अपराधियों पर पुलिस की पूरी नजर है. उद्यमियों और व्यवसायियों को व्यापार करने का पूरा माहौल पुलिस उपलब्ध करा रही है. जो भी अपराधी अगर बाहर है तो सूचनाएं दें, वैसे तत्व बख्शे नहीं जायेंगे और अपराधी निश्चित तौर पर सलाखों के पीछे होंगे.