जमशेदपुर प्रखंड. डीडीसी, बीडीअो ने पूर्वी कालीमाटी पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण किया
Advertisement
658 बेघरों के पास जमीन नहीं आवास योजना से होंगे वंचित
जमशेदपुर प्रखंड. डीडीसी, बीडीअो ने पूर्वी कालीमाटी पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण किया धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, चाकुलिया को स्थानांतरित किया गया आवंटन जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड में चिह्नित 658 बेघर परिवाराें के पास घर बनाने के लिए जमीन ही नहीं है. ऐसे में इन परिवारों का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर पाने का सपना टूट […]
धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, चाकुलिया को स्थानांतरित किया गया आवंटन
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड में चिह्नित 658 बेघर परिवाराें के पास घर बनाने के लिए जमीन ही नहीं है. ऐसे में इन परिवारों का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर पाने का सपना टूट गया है. 2011 जनगणना (एसइसीसी 2011) के अनुसार वैसे लोग जिनका कच्चा मकान है या मकान नहीं है को आवास देना था, लेकिन जमशेदपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. अब 658 आवास निर्माण के लक्ष्य को धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, चाकुलिया प्रखंडों को स्थानांतरित कर दिया गया है. डीडीसी सूरज कुमार, बीडीअो पारूल सिंह ने मुखिया के साथ बुधवार को पूर्वी कालीमाटी पंचायत का अौचक निरीक्षण भी किया. यहां डेढ़ दर्जन बेघर लोग मिले, लेकिन उनके पास अपनी जमीन नहीं है. ये लोग रेलवे अथवा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रह रहे हैं.
डीडीसी सूरज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम को 9142 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है. इसमें जमशेदपुर प्रखंड के सात पंचायतों में 973 आवास निर्माण का लक्ष्य है, जिसमें 54 एससी अौर 919 एसटी हैं. सात पंचायत में एसटी लाभुक नहीं मिल रहे, जिसके बाद एसइसीसी की डाटा के अनुसार 22 पंचायतों से लाभुकों का चयन कर 934 का रजिस्ट्रेशन किया गया. पंचायत सेवक की रिपोर्ट आयी है इसके अनुसार इसमें 658 लोग भूमिहीन हैं, जिसके कारण तय समय में भूमि चयन कर उन्हें मकान देना संभव नहीं है. यही कारण है कि 658 लक्ष्य को तीन-चार प्रखंडों में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां इसके लाभुक हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement