जमशेदपुर : डीसी अमित कुमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर निकाय क्षेत्रों में इस साल शुरू हुए दर्जनों लंबित कार्यों को मार्च 2017 तक पूरा करने का आदेश दिया है. डीसी ने यह आदेश निकायों के विशेष पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक में दिया. डीसी ने पाया कि नाली, सड़क समेत अन्य विकास कार्य छोटे-मोटे कारणों से रूकी हुई है या पूरा करने की गति धीमी है, जिसे अविलंब पूरा करने का आदेश दिया गया, अन्यथा मार्च के बाद सुस्त पदाधिकारी के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जायेगी.
इधर स्वच्छ भारत मिशन की योजना के तहत बचे हुए कार्यों को पूरा करने, शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य लंबित कार्यों को ससमय व गुणवत्ता के साथ पूरा करने का आदेश भी दिया गया. बैठक में डीसी श्री कुमार के अलावा जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.