19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से अवैध स्पंज आयरन जब्त

छापामारी. होटल संचालक व खरीदार गिरफ्तार, शराब बरामद छापामारी टीम में शामिल सदस्य : थाना प्रभारी अंजनी कुमार, सअनि लालबाबू राम, हवलदार विजय सिंह हेंब्रम, बमबम यादव व नेपाल चंद्र महतो. गम्हरिया : चौका पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर चौका-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित दुलाल होटल में छापामारी की. इस कार्रवाई […]

छापामारी. होटल संचालक व खरीदार गिरफ्तार, शराब बरामद

छापामारी टीम में शामिल सदस्य : थाना प्रभारी अंजनी कुमार, सअनि लालबाबू राम, हवलदार विजय सिंह हेंब्रम, बमबम यादव व नेपाल चंद्र महतो.
गम्हरिया : चौका पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर चौका-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित दुलाल होटल में छापामारी की. इस कार्रवाई में होटल से काफी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गये शराब व होटल संचालक की ही सरकारी देशी शराब दुकान से अवैध स्पंज आयरन बरामद किये गये. इस मामले में होटल संचालक खूंटी निवासी प्रवीण महतो व स्क्रैप खरीदार हरहरगुट्टू बागबेड़ा निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू सरदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी आरक्षी अधीक्षक राकेश बंसल ने गम्हरिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी. इस मौके पर चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार भी उपस्थित थे.
22 बोतल विदेशी व 16 क्विंटल स्क्रैप जब्त
एसपी श्री बंसल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दुलाल होटल में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. सूचना पाकर एक टीम गठित कर होटल में छापामारी की गयी. इस दौरान होटल से 22 बोतल विदेशी शराब की बोतल (नीब) व 24 पाउच देशी शराब बरामद की गयी. जानकारी मिली कि खूंटी स्थित बाजार समिति के पास दुलाल होटल के संचालक का ही विदेशी शराब की दुकान है. दुकान का शटर खोलने पर अंदर में छोटे-छोटे बोरे में रखे 16 क्विंटल स्पंज आयरन (स्कैप) बरामद हुआ. पूछताछ में पता चला कि स्पंज आयरन चोरी का है व उसकी बिक्री उसके द्वारा प्रदीप को किया जाता है.
अवैध कारोबार की मिली थी सूचना
अवैध धंधों के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसपी
एसपी राकेश बंसल ने गम्हरिया थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. जिस क्षेत्र में अवैध धंधा संचालित होने की शिकायत मिलेगी. उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सर्विस रोड को पार्किंग स्थल बनाने वाले कंपनियों की भी अब खैर नहीं. वैसे कंपनियों को चिन्हित कर प्रबंधन को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा कांड्रा टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे बन रहे होटलों को हटाने का भी निर्देश थाना प्रभारी को दिये. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों में तैनात सुरक्षाकर्मियों का विस्तृत जानकारी (बायोडाटा) संबंधित थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश उद्यमियों को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें