पांच को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही
Advertisement
चोरी की चार बाइक बरामद स्कूली बच्चे दे रहे थे घटना को अंजाम
पांच को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही गम्हरिया : आदित्यपुर व गम्हरिया पुलिस की संयुक्त प्रयास से लाल बिल्डिंग चौक व पास सटे गम्हरिया थाना क्षेत्र से चुरायी गयी चार मोटरसाइकिल (जेएच05एयू 5895 पैशन प्लस, जेएस05 एस 3736 स्प्लेंडर प्लस, जेएच05एसी 2780 पैशन प्रो व जेएच 05एआर 3948 स्पलेंडर प्लस) को पुलिस ने […]
गम्हरिया : आदित्यपुर व गम्हरिया पुलिस की संयुक्त प्रयास से लाल बिल्डिंग चौक व पास सटे गम्हरिया थाना क्षेत्र से चुरायी गयी चार मोटरसाइकिल (जेएच05एयू 5895 पैशन प्लस, जेएस05 एस 3736 स्प्लेंडर प्लस, जेएच05एसी 2780 पैशन प्रो व जेएच 05एआर 3948 स्पलेंडर प्लस) को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी श्री बंसल ने बताया कि उक्त घटना को नाबालिग स्कूल में पढ़ने वाले पांच बच्चों द्वारा अंजाम दिया गया है. उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी सरायकेला को सूचित कर कार्रवाई की जा रही है. इस मौके पर गम्हरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार व आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा भी उपस्थित थे.
बालू घाट से ट्रेक्टर जब्त : पुलिस ने मंगलवार को सापड़ा नदी घाट के पास से अवैध बालू ढुलाई के आरोप में एक ट्रैक्टर को जब्त किया. आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा के अनुसार इस मामले की जांच खनन पदाधिकारी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement