दुर्घटना रोकने के लिए बनेंगे प्लान\
Advertisement
सड़क किनारे लगेगा डेंजर जोन का बोर्ड
दुर्घटना रोकने के लिए बनेंगे प्लान\ जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शार्ट अौर लांग टर्म प्लान बनाने का निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा 10 फरवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग में प्लान की समीक्षा करेंगी, इसे ध्यान में रखकर ट्रैफिक […]
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शार्ट अौर लांग टर्म प्लान बनाने का निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा 10 फरवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग में प्लान की समीक्षा करेंगी, इसे ध्यान में रखकर ट्रैफिक व परिवहन विभाग को प्लान बनाने का निर्देश समिति ने दिया है. बैठक में ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि ज्यादा सड़क दुर्घटना वाले 19 डेंजर जोन को चिन्हित किया गया है, जहां शार्ट टर्म प्लान के तहत बोर्ड लगाने, डिवाइडर लगाने, लाइट सिग्नल लगाने जैसे कार्य किये जा सकते है.
लांग टर्म प्लान के तहत सड़क चौड़ीकरण, फ्लाई अोवर, एलिवेटेड पुल बनाने जैसी योजनाओं पर काम हो सकता है. उपायुक्त ने मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में दुर्घटना को रोकने के लिए तत्कालीक व दीर्घकालीन प्लान के साथ आने का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी याजव, जुस्को, पथ निर्माण के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement