28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार कंपनी गुरुद्वारा के प्रधान बने अमरजीत िसंह

नोटिस चिपकाने को लेकर हुआ था विवाद, रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुआ चुनाव जमशेदपुर : तार कंपनी गुरुद्वारा की रविवार को बुलायी गयी जनरल बॉडी की मीटिंग में सर्वसम्मति से अमरजीत सिंह को प्रधान चुन लिया गया. प्रधान पद के लिए अमरजीत के अलावा कोई दूसरा उम्मीदवार सामने नहीं आया. वहीं ऑडिटर परभूर सिंह […]

नोटिस चिपकाने को लेकर हुआ था विवाद, रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुआ चुनाव

जमशेदपुर : तार कंपनी गुरुद्वारा की रविवार को बुलायी गयी जनरल बॉडी की मीटिंग में सर्वसम्मति से अमरजीत सिंह को प्रधान चुन लिया गया. प्रधान पद के लिए अमरजीत के अलावा कोई दूसरा उम्मीदवार सामने नहीं आया. वहीं ऑडिटर परभूर सिंह को बनाया गया. ऑडिटर पद के लिए भी किसी ने नाम नहीं दिया. प्रधान सह सीजीपीसी चेयरमैन हरनेक सिंह ने चुनाव प्रकिया को आधा घंटे में पूरी कर लिया. सुबह 10.15 बजे जनरल बॉडी की मीटिंग शुरू हुई और 10.45 बजे यह पूर्ण हो गयी. चुनाव से पहले पूर्व प्रधान तरसेम सिंह ने गुरुद्वारा में दो दिन पूर्व चिपकायी गयी नोटिस को लेकर सवाल-जवाब किया.
हालांकि बाद में सर्वसम्मति से प्रधान और ऑडिटर चुन लिया गया. चुनाव के बाद प्रधान अमरजीत सिंह और ऑडिटर परभूर सिंह को हरनेक सिंह ने सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया. नवनिर्वाचित दोनों पदाधिकारियों ने माथा टेक आर्शीवाद लिया. अमरजीत सिंह को प्रधान बनने के बाद तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, अकाली दल के रविंद्र सिंह, राम किशन सिंह, सेंट्रल की प्रधान कमलजीत कौर समेत अन्य ने शुभकामना दी. प्रधान अमरजीत सिंह ने कहा कि वह सभी को लेकर कार्य करेंगे. उनके लिए पराया कोई नहीं है. चुनाव से पहले कार्यकारी प्रधान तरसेम सिंह ने लेखा जोखा पेश किया और कमेटी भंग कर चुनाव की प्रक्रिया आरंभ कर दी. जनरल बॉडी की बैठक में गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, रंजीत सिंह, बलबीर सिंह, हरदीप सिंह, सतविंदर सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे.
सभा के विवाद को करायेंगी खत्म : कमलजीत सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी कमलजीत कौर ने कहा है कि तार कंपनी गुरुद्वारा के स्त्री सत्संग सभा के चुनाव को लेकर उत्पन्न विवाद को वह खत्म करायेंगी. किसी भी पक्ष को नाराज नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें