अप्रैल में कॉलेजों का दौरा करेगी कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम
Advertisement
कॉलेजों में समस्याओं का ऑनस्पॉट निपटारा
अप्रैल में कॉलेजों का दौरा करेगी कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम जमशेदपुर : अंगीभूत कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को आवश्यक सुविधा सुलभ कराने व समस्याओं के समाधान के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम कॉलेजों का दौरा करेगी. टीम में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह भी शामिल रहेंगे. टीम कॉलेज में जाकर छात्रों को उपलब्ध सुविधा व समस्याओं का […]
जमशेदपुर : अंगीभूत कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को आवश्यक सुविधा सुलभ कराने व समस्याओं के समाधान के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम कॉलेजों का दौरा करेगी. टीम में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह भी शामिल रहेंगे. टीम कॉलेज में जाकर छात्रों को उपलब्ध सुविधा व समस्याओं का जायजा लेगी. संज्ञान में आयी समस्याओं का ऑनस्पॉट निबटारा किया जायेगा. टीम अगामी अप्रैल से कॉलेजों का दौरा करेगी. छात्रों से मिल रही शिकायतों के बाद विवि ने यह पहल की है.
आवश्यकता के अनुसार गेस्ट फैकल्टी. इसके अलावा कक्षाओं के नियमित संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को आवश्यकता के अनुसार गेस्ट फैकल्टी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि कॉलेजों को स्पष्ट कहा गया है, वे छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों की मांग करें, विश्वविद्यालय गेस्ट शिक्षक उपलब्ध करायेगा. जब तक राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती, शिक्षकों की कमी से निबटने के लिए विश्वविद्यालय यह व्यवस्था करेगा.
कॉलेजों में कई समस्याएं हैं पर समाधान के लिए प्रस्ताव नहीं आ रहे हैं. छात्र-छात्राओं से शिकायतें मिलती रहती हैं. इसलिए विश्वविद्यालय की टीम कॉलेजों का दौरा कर समस्याओं का पता लगायेगी. टीम में मैं भी शामिल रहूंगा. समस्याओं का यथासंभव ऑनस्पॉट निपटारा किया जायेगा. इस क्रम में विषयवार छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए गेस्ट शिक्षक भी उपलब्ध कराये जायेंगे.
-डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement