किरत में सात आैर तहरीर में सात छात्र मुकाबले में शामिल हुए. समापन समाराेह के अवसर पर जुमेरात काे नतीजाें की घाेषणा की जायेगी. इस अवसर पर बंगाल-अेड़िशा से माैलाना आ रहे हैं, जाे तकरीर करेंगे. समाराेह काे संबाेधित करते हुए काजी मुश्ताक अहमद ने कहा कि दीन की सेवा के लिए वक्त का इंतजार नहीं किया जाता है आैर न यह देखा जाता है कि इसके बदले में उसे क्या मिलेगा.
Advertisement
सेवा भाव से अपना कर्म करे इनसान
जमशेदपुर. मानगाे जाकिरनगर स्थित मदरसा दारुल किरत में दाे दिवसीय याैम ए मुजाहिद ए मिल्लत के अवसर पर जलसा बुधवार काे शुरू हुआ. पहले दिन किरत व तकरीर के मुकाबले का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर तकरीर के मुकाबले में जज के रूप में काजी मुश्ताक अहमद आैर कारी सिद्दिक शामिल हुए. तहरीर के […]
जमशेदपुर. मानगाे जाकिरनगर स्थित मदरसा दारुल किरत में दाे दिवसीय याैम ए मुजाहिद ए मिल्लत के अवसर पर जलसा बुधवार काे शुरू हुआ. पहले दिन किरत व तकरीर के मुकाबले का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर तकरीर के मुकाबले में जज के रूप में काजी मुश्ताक अहमद आैर कारी सिद्दिक शामिल हुए. तहरीर के मुकाबले में जज के रूप में माैलाना इंतेखाब, मुफ्ती आबिद रजा आैर मदीना मसजिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मिसबाही ने अपनी जिम्मेदारियाें का निर्वाह किया.
इनसान काे सिर्फ सेवा भाव से अपना कर्म करना चाहिए. काेई किसी काे कुछ नहीं दे सकता, हम किस तरह मुसीबत में एक-दूसरे के काम आये, यह बड़ी बात है. देनेवाला अल्लाह है, जिसके सामने सब हाथ खाेल कर खड़े रहते हैं, इसलिए हमें सिर्फ कर्म करने का अधिकार है, उसकी फल प्राप्ति के लिए हमें किसी वक्त का इंतजार नहीं करना चाहिए. यह गांठ बांध लेनी चाहिए कि बिना किसी लालच के यदि अच्छा काम किया है, ताे उसका नतीजा-उपहार भी अच्छा ही मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement