जमशेदपुर. झारखंड समान अधिकार मंच के नेता योगेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा ने कहा कि शहर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने को लेकर 4 फरवरी को बारीडीह में मशाल जुलुस और 6 फरवरी को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. ये बातें उन्होंने गोलमुरी केबुल क्लब में मंगलवार आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जुलूस में 3000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे.
जुलुस एग्रिको, काशीडीह होकर साकची आम बागान मैदान जायेगा. वहीं, 6 जनवरी को शहर से दस हजार से ज्यादा लोग रांची जाकर शांतिपूर्वक विधानसभा का घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप मालिकाना हक अब नहीं तो कब पूछेंगे. इस मौके पर मुन्ना शर्मा के अलावा बलविंदर सिंह, बिरसा सेवा दल के कुंजल लकड़ा, मनजीत मिश्रा, मुन्ना भट, गोतम घोष, जोबारानी बासकेन, लाल बाबू सिंह, मनोज आनंद, संजय सिंह मंटू, चंद्रकांत दुबे, भगवान, संजय सिंह, सरोज कुमार, प्रकाश झा, भगत सिंह आदि मौजूद थे. मालिकाना के नाम पर सीएम की बोली बदली. बिरसा सेवा दल पंचायत समिति के अध्यक्ष कुंजन लकड़ा ने मुख्यमंत्री पर शहर की बस्तियों को मालिकाना हक देने के नाम पर बोली बदल लेने का आरोप लगाया.