घाटशिला/जमशेदपुर : घाटशिला और धालभूमगढ़ पुलिस ने शनिवार की तड़के जमशेदपुर के गोविंदपुर से चोरी की गयी सीमेंट से लदा ट्रक (एमएच 06एसी/0562) जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक की बरामदगी के बाद घाटशिला पुलिस ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दे दी है. इसके बाद गोविंदपुर पुलिस धालभूमगढ़ जा कर ट्रक को अपने कब्जा में कर वापस जमशेदपुर लेकर आ गयी है. घटना शुक्रवार की रात करीब दो बजे की है. इस संबंध में ट्रक के चालक सोनू सिंह के बयान पर गोविंदपुर थाना में केस दर्ज कराया गया था. घटना के संबंध में गोविंदपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात को लफार्ज गेट के पास सीमेंट लोड करने के बाद उसे चालक सोनू ने साउथ गेट के पास खड़ा कर शौच के लिए गया.
जब वह वापस आया, तो वहां से ट्रक गायब था. इसके बाद चालक सोनू ने इसकी सूचना अपने मालिक को दी. मालिक ने इसकी सूचना गोविंदपुर थाना को दिया. मालिक ने पुलिस को बताया कि ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था. इस कारण पुलिस को ट्रक का लोकेशन धलभूमगढ़ के पास मिली. उसके बाद गोविंदपुर पुलिस ने धालभूगढ़ और घाटशिला पुलिस को फौरन इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को आते देख कर फुलडुंगरी से ट्रक का पीछा किया. पुलिस का पीछा करते देख कर धालभूमगढ़ थाना से कुछ दूरी पर ट्रक चालक ने ट्रक को एनएच से किनारे खड़ा कर फरार हो गया.