आदित्यपुर नगर परिषद की बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णय
Advertisement
15304 एइडी लगाने की स्वीकृति
आदित्यपुर नगर परिषद की बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णय होल्डिंग टैक्स की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग आदित्यपुर : शहर की स्ट्रीट लाइट अब ग्लोबल पोजिशनिंग सिसस्टम (जीपीएस) के माध्यम से नियंत्रित होगी. इसके लिए कंट्रोल रूम बनेगा जहां यह पता चलेगा कि दिन में कौन से लाइट जल रही और कहां पर रात […]
होल्डिंग टैक्स की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग
आदित्यपुर : शहर की स्ट्रीट लाइट अब ग्लोबल पोजिशनिंग सिसस्टम (जीपीएस) के माध्यम से नियंत्रित होगी. इसके लिए कंट्रोल रूम बनेगा जहां यह पता चलेगा कि दिन में कौन से लाइट जल रही और कहां पर रात के समय भी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है. इसके बाद दिन में जल रहे लाइट को बुझाया जायेगा और रात में नहीं जल रही लाइट को जलाया जायेगा. इस नयी व्यवस्था के तहत नगर परिषद की बोर्ड बैठक में शनिवार को स्थानीय निकाय के सभी 32 वार्ड में कुल 15304 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के स्वीकृति दी गयी. नप उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अभियंता कौशलेश कुमार व करीब सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे. नप राधा सांडिल अस्वस्थता के कारण बैठक में भाग नहीं ले सकीं और इओ सुरेश यादव विभागीय बैठक में भाग लेने रांची गये हुए थे.
ऊर्जा की बचत से होगा भुगतान : एलइडी लाइट लगाये जाने से जो उर्जा की बचत होगी उसी खर्च से एजेंसी का भुगतान किया जायेगा. कंपनी सात सालों तक लाइट की देखभाल करेगी. बैठक में कंपनी के प्रतिनिधि विकास कुमार व मधुकर कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कंपनी व भविष्य की योजना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement