नीति आयोग द्वारा निर्देश दिया गया है कि गुरुवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा होगी. विशेष ग्राम सभा में कृषि, हेल्थ, शिक्षा, शहरी करण एवं रोजगार के पांच मानक में से कौन प्राथमिकता वाला क्षेत्र है, इसकी रिपोर्ट तैयार होगी. साथ ही गांव-पंचायत का विकास कैसे हो सकता है. इस पर नीति आयोग ग्राम पंचायत का सुझाव लेगा.
विशेष ग्राम सभा में 2032 तक देश को किस रूप में देखना चाहते हैं, तीन साल की कार्य योजना तथा 7 साल की कार्रवाई एजेंडा तय किया जायेगा. पंचायत सेवक, पंचायत स्वयं सेवकों द्वारा विशेष ग्राम आयोजित करने में सहयोग किया जायेगा. सभी बीडीअो को 28 जनवरी तक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त झारखंड स्तर से विशेष ग्राम सभा में 10 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय कृमी उन्मूलन दिवस के लिए 1 से 19 साल उम्र के लोगों को कृमी संक्रमण से मुक्त करने के संबंध में जानकारी दी जायेगी.