फिर कहां से यह कानूनी खर्च कर दिया गया और ऑफिसरों को भी नहीं बताया गया. हाउस को भी इसके बारे में नहीं बताया गया. इसके बाद चेयरमैन के नाते संजीव चौधरी टुन्नू ने एकाउंटेंट से पूछा कि इसका क्या किया जा सकता है. एकाउंटेंट ने बताया कि एक माह के पूरे एकाउंट को ही दुरुस्त किया जा सकता है या मंजूरी दी जा सकती है. इसके बाद दिसंबर माह के एकाउंट को पारित करने से रोक दिया गया.
Advertisement
टीडब्ल्यूयू : फायनांस कमेटी की मीटिंग में अध्यक्ष पर महामंत्री ने उठाये सवाल, बिना अनुमति खर्च किये 44 हजार
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद पर बिना हाउस या ऑफिस बियरर की अनुमति के यूनियन के फंड से 44 हजार 779 रुपये खर्च कर देने का आरोप सामने आया है. बुधवार की सुबह यूनियन के फाइनांस कमेटी की बैठक हुई. इसमें यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद पर बिना हाउस या ऑफिस बियरर की अनुमति के यूनियन के फंड से 44 हजार 779 रुपये खर्च कर देने का आरोप सामने आया है. बुधवार की सुबह यूनियन के फाइनांस कमेटी की बैठक हुई. इसमें यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और कोषाध्यक्ष प्रभात लाल के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस कमेटी के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू हैं.
मीटिंग में अक्तूबर,नवंबर और दिसंबर के एकाउंट को रखा गया. इसमें दिसंबर माह में 44 हजार 779 रुपये कानूनी खर्च के तौर पर दिखाया गया था. अक्तूबर और नवंबर माह का एकाउंट को ठीक से पारित हो गया, लेकिन दिसंबर के एकाउंट पर आपत्ति जता दी गयी. महामंत्री बीके डिंडा ने बताया कि कैसे यह राशि खर्च कर दी गयी जबकि यह तय है कि अगर कोई भी कानूनी आवेदन या किसी तरह का पीटिशन देना होता है तो महामंत्री को देना है.
गलतफहमी दूर की जायेगी
कुछ गलतफहमी जरूर है. इसको हम लोग दूर कर लेंगे. पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए फिर से ऑफिस बियररों की मीटिंग होगी.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement