29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये पोल लगाने में सुस्ती पर फटकार

जमशेदपुर. मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय में लाइन डिपार्टमेंट की समीक्षात्मक बैठक हुई. डीडीसी सूरज कुमार ने जिले में दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना, ग्राम कुटीर योजना, जो वर्ष 2018 में पूरा करने का लक्ष्य है, की समीक्षा में पाया कि बिजली के नये पोल लगाने में सुस्ती बरती गयी है. इस मामले को […]

जमशेदपुर. मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय में लाइन डिपार्टमेंट की समीक्षात्मक बैठक हुई. डीडीसी सूरज कुमार ने जिले में दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना, ग्राम कुटीर योजना, जो वर्ष 2018 में पूरा करने का लक्ष्य है, की समीक्षा में पाया कि बिजली के नये पोल लगाने में सुस्ती बरती गयी है.

इस मामले को डीडीसी ने गंभीरता से लिया अौर एजेंसी मेसर्स इस्ट इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगायी. प्रतिनिधि ने अबतक मात्र 900 पोल लगाने की रिपोर्ट दी. इस पर डीडीसी ने प्रत्येक सप्ताह तीन सौ पोल लगाने का संशोधित लक्ष्य दिया.

सेंट्रल जेल में कटीले तार लगेगा. लाइन डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक में घाघीडीह सेंट्रल जेल केचहारदीवारी के ऊपर कंटीले तार लगाने अौर घाटशिला जेल का नवीकरण करने का आदेश दिया गया. फरवरी अंत तक 26 सड़कों का निर्माण पूरा होगा. समीक्षा में पाया कि एनपीसीसी ने 21 योजना ली थी, इसमें 18 ही पूर्ण हो पायी. एनपीसीसी के पदाधिकारी ने फरवरी अंत तक 26 सड़कों को पूरा करने का आश्वासन दिया. तीन सड़कों का निर्माण रूका, हुई चरचा. समीक्षा में पाया कि स्टेशन से बड़ौदा घाट की सड़क का निर्माण रुका हुआ है. एनओसी के बावजूद पथ निर्माण विभाग अौर रेल प्रशासन आमने-सामने है. इस पर जमशेदपुर सांसद से बात कर अड़चन दूर करने का निर्णय लिया गया. जुगसलाई राजनगर सड़क का निर्माण मुखिया अौर ग्रामीणों ने रोक दिया है. इसकी रिपोर्ट बैठक में दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें