नीचे देखने पर पता चला कि देवी प्रसाद नीचे गिरे हुए हैं. पत्नी और आस पास के लोगों ने कदमा पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
Advertisement
वॉक के दौरान बिल्डिंग की छत से गिरने से मौत
जमशेदपुर : कदमा उलियान स्थित श्री कृष्णा अपार्टमेंट ई/1/1 निवासी देवी प्रसाद चौधरी (68) की अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल की छत से गिरने से मौत हो गयी. मृतक टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी थे तथा पत्नी के साथ फ्लैट में रहते थे. घटना मंगलवार तड़के की है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद […]
जमशेदपुर : कदमा उलियान स्थित श्री कृष्णा अपार्टमेंट ई/1/1 निवासी देवी प्रसाद चौधरी (68) की अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल की छत से गिरने से मौत हो गयी. मृतक टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी थे तथा पत्नी के साथ फ्लैट में रहते थे. घटना मंगलवार तड़के की है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है. शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया है. सूचना पाकर देवी प्रसाद के पुत्र अमेरिका से रवाना हो चुके हैं. बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों के शहर आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
चार बजे भोर में टहलने गये थे छत पर. परिवार और फ्लैट के लोगों के अनुसार मंगलवार को तड़के करीब चार बजे देवी प्रसाद चौधरी अपार्टमेंट की छत पर टहल रहे थे. उसी दौरान छत की बाउंड्री से नीचे झांकने के दौरान वे पांचवीं मंजिल से गिर गये. सुबह करीब पांच बजे जब पत्नी की नींद खुली तो बेड रूम में पति को नहीं पाया. फ्लैट के अन्य कमरे में ढूंढ़ने के बाद देखा कि फ्लैट का मेन गेट खुला हुआ है. नीचे जाकर गार्ड से पूछा, लेकिन गार्ड ने बताया कि अब तक न कोई फ्लैट से बाहर गया है न ही अपार्टमेंट के मेन गेट का ताला खुला है. उसके बाद जब अपार्टमेंट के कुछ लोगों के साथ छत पर पहुंची तो वहां देवी प्रसाद के एक पैर का चप्पल मिला.
2010 में हुये थे रिटायर्ड, विदेश में है दोेनों बेटा. देवी प्रसाद चौधरी के मित्र ने बताया कि वर्ष 2010 में टाटा स्टील से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके दो बेटे हैं. दोनों इंजीनियर हैं और अमेरिका में किसी कंपनी में काम करते हैं. उनके घर से कुछ दूरी पर भतीजी रहती है, जो कभी- कभी उनके पास आया करती थी. देवी प्रसाद व्यवहार कुशल और हसमुंख स्वभाव के थे. अपार्टमेंट में सभी से मिलते-जुलते रहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement