28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार पंचायतों के रोजगार जनसेवक को शो-कॉज

नोवामुंडी. बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा नोवामुंडी : किसान भवन में मंगलवार को बीडीओ अमरेन डांग की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें पोखरपी, बड़ापासेया, पेटेता व कादाजामदा पंचायत के सेवक, जनसेवक व रोजगार सेवक अनुपस्थित थे. इसके कारण विकास योजनाओं की अॉनस्पॉट निरीक्षण नहीं हो सका. लापरवाही के […]

नोवामुंडी. बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

नोवामुंडी : किसान भवन में मंगलवार को बीडीओ अमरेन डांग की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें पोखरपी, बड़ापासेया, पेटेता व कादाजामदा पंचायत के सेवक, जनसेवक व रोजगार सेवक अनुपस्थित थे. इसके कारण विकास योजनाओं की अॉनस्पॉट निरीक्षण नहीं हो सका. लापरवाही के आरोप में चारों पंचायत के पंसेवक, जनसेवक व रोजगार सेवक को शो-कॉज किया गया.
पंचायत सेवक, जनसेवक व रोजगार सेवकों को 24 घंटा में प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने-अपने आवास छोड़कर पंचायत सचिवालय भवन में रहना सुनिश्चित करने का आदेश दिया. शिक्षा, स्वास्थ्य व आधारभूत संरचनाएं पर प्लानिंग तैयार कर 27 जनवरी तक प्रखंड मुख्यालय में जमा करने का निर्देश दिया.
वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि 30 जनवरी को गुवा में जनता दरबार लगेगा. जनवरी तक डोभा निर्माण व स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य पूर्ण करने को कहा.
15 नवंबर से लंबित डोभा पूर्ण नहीं करने वालों पर कार्रवाई:मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार प्रमाणिक ने कहा कि किसानों के खाते में डोभा निर्माण मद की राशि जमा है. 15 नवंबर से लंबित डोभा निर्माण का कार्य अविलंब पूर्ण करें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. वाउचर व मस्टर रोल जमा करने का निर्देश दिया.
कृषि विभाग की ओर से 473 डोभा में से 168 डोभा का कार्य पूरा हुआ है. बैठक में कनीय अभियंता मनोज पासवान, अजय किस्कू, बालिद अनवर, मुखिया पार्वती किड़ो, पुतुल पुरती, यशमती तिरिया, नरेश मुंडा, अजिमुद्दीन समेप पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें