शहरी क्षेत्र के अौद्योगिक क्षेत्र होने के कारण रसायनिक आपदा की संभावना रहती है, जिससे निपटने के लिए कंपनियों द्वारा कंपनी के अंदर प्लान तैयार किया गया है, लेकिन गैस रिसाव या अन्य रसायनिक आपदा से निपटने, लोगों के बीच सूचना पहुंचाने के लिए बाहरी क्षेत्र में कोई प्लान नहीं है, जिसके लिए आपदा प्रबंधन समिति द्वारा प्लान बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही हर तरह के आपदा में चरणबद्ध तरीके से निपटने के लिए स्टैंडर्ड अॉपरेटिंग प्रोसिज्योर (एसअोपी) बनाने का निर्णय लिया गया. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम 6 दिनों तक जिले में रहेगी.
Advertisement
शहर का बनेगा आपदा प्लान
जमशेदपुर: एनडीआरएफ 9वीं वाहिनी पटना की 12 सदस्यीय टीम ने सोमवार जिला मुख्यालय सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं कंपनियों के पदाधिकारियों (जिला आपदा प्रबंधन समिति) के साथ बैठक (फैमिलीराइजेशन एक्सरसाइज) की अौर आपदा से निपटने की जानकारी दी. बैठक में तय किया गया कि रसायनिक आपदा, माइनिंग आपदा समेत सभी तरह के आपदा […]
जमशेदपुर: एनडीआरएफ 9वीं वाहिनी पटना की 12 सदस्यीय टीम ने सोमवार जिला मुख्यालय सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं कंपनियों के पदाधिकारियों (जिला आपदा प्रबंधन समिति) के साथ बैठक (फैमिलीराइजेशन एक्सरसाइज) की अौर आपदा से निपटने की जानकारी दी. बैठक में तय किया गया कि रसायनिक आपदा, माइनिंग आपदा समेत सभी तरह के आपदा से निपटने के लिए शहर अौर जिले का आपदा प्रबंधन प्लान बनाया जायेगा.
समय रहते कदम उठाने से क्षति को कम किया जा सकता है : उपायुक्त. एनडीआरएफ के साथ बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि कहने के लिए हर जगह जिला आपदा प्रबंधन की योजना बन रही है, लेकिन जरूरी है कि ये प्रभावी रूप से कार्य करे. वास्तव में यदि कोई आपदा की स्थिति आयी, तो सारा प्रशासन उसमें लग जाता है अौर कुछ समय बाद सब कुछ पूर्ववत चलने लग जाता है. कभी भी निवारक उपाय नहीं अपनाये जाते हैं अौर यही आगे दुर्घटना का कारण बन जाता है.
उपायुक्त ने कहा कि पूर्वी सिंह खनन प्रधान एवं अौद्योगिक क्षेत्र है, इसलिए अौद्योगिक आपदा से निपटने के लिए गंभीर प्रयास की आवश्यकता है. टाटा स्टील के प्रतिनिधि को उन्होंने अौद्योगिक आपदा से सुरक्षा संबंधी जो योजना है, उसकी समीक्षा एनडीआरएफ से कराने तथा गैस रिसाव, भाप बनाने जैसे जोखिमपूर्ण कार्य हैं वहां कहां सावधानी बरत सकते हैं तथा सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर सकते हैं इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement