28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल रेलखंड पर तीन दिन मेगा ब्लॉक

जमशेदपुर : लो हाइट सब-वे निर्माण कार्य को लेकर चांडिल रेल खंड में 28 जनवरी को चांडिल-गुंडा बिहार स्टेशन के बीच सुबह 9.25 बजे से दोपहर 12.55 तक, 4 फरवरी को लेटेमदा-तिरुलडीह स्टेशन के बीच सुबह 8. 45 बजे से 12.15 बजे तक और 11 फरवरी को इलु-मुरी स्टेशन के बीच सुबह 8.40 बजे से […]

जमशेदपुर : लो हाइट सब-वे निर्माण कार्य को लेकर चांडिल रेल खंड में 28 जनवरी को चांडिल-गुंडा बिहार स्टेशन के बीच सुबह 9.25 बजे से दोपहर 12.55 तक, 4 फरवरी को लेटेमदा-तिरुलडीह स्टेशन के बीच सुबह 8. 45 बजे से 12.15 बजे तक और 11 फरवरी को इलु-मुरी स्टेशन के बीच सुबह 8.40 बजे से 12.10 बजे तक ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान डाउन जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस समेत ट्रेनों के परिचालन आंशिक प्रभावित हो सकता है.
बदले मार्ग से आयी डाउन एल्लेपी एक्सप्रेस : जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सोमवार को एल्लेपी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चली. एल्लेपी से टाटानगर की ओर आने वाली डाउन एल्लेपी एक्सप्रेस को संबलपुर, अंगुल स्टेशन होते हुए चलायी गयी.
जमशेदपुर. 26 जनवरी को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के साथ ही रात में ट्रैक व स्टेशन पर गश्त बढ़ा दी गयी है. ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी को चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है. कुछ सेक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे पायलट इंजन चलाये जायेंगे.
रेलवे बोर्ड के आदेश पर आरपीएफ ने टाटानगर स्टेशन परिसर में रविवार को जागरूकता अभियान चलाया. एसआइ आरबी सिंह के नेतृत्व में यात्रियों को जागरूक किया गया. यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से सजग रहने की सलाह दी गयी. लावारिश सामान की सूचना तत्काल पुलिस व आरपीएफ हेल्प लाइन नंबर 182 पर देने को कहा गया. यात्रियों को यह बताया गया कि किस हालात में क्या कदम उठाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें