Advertisement
प्रतियोगिताओं में मेजबान छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा
आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर के मेटलर्जी एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग विभाग तथा सोसायटी फॉर मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन ऑफ मेटल्स जमशेदपुर चैप्टर के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम टेक्निका 2017 का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ. कार्यक्रम के दौरान प्रो एसएन सिन्हा की स्मृति में शोधपत्र प्रस्तुतिकरण […]
आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर के मेटलर्जी एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग विभाग तथा सोसायटी फॉर मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन ऑफ मेटल्स जमशेदपुर चैप्टर के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम टेक्निका 2017 का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ.
कार्यक्रम के दौरान प्रो एसएन सिन्हा की स्मृति में शोधपत्र प्रस्तुतिकरण के अलावा सामान्य ज्ञान, रेटोरिक्स, मैग्नम ओप्स, आइपीएस, चित्रांकित, मैटारथॉन, औद्योगिक समस्या समाधान, एक्सटेम्पोर, डॉ दारा पी एंटिया क्विज, मेटलमॉर्फ आदि प्रतियोगिताएं हुई. इनमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. आइआइएम बीएचयू के प्रथम चेयरमैन डॉ दारा पी एंटिया क्विज में इजी खान, गाजी खान व साहिल खान क्विज मास्टर थे. इसमें एनआइटी जमशेदपुर के निलेश, उत्कर्ष, वैष्णवी व के वियन कुमार प्रथम तीन स्थान पर रहे. मेटलमॉर्फ में भी मेजबान संस्थान के अभिजीत, शाम गजली व कुमार आदर्श ने बाजी मारी. मैटारथॉन में चेतना वर्मा व मीनल शाह निर्णायक थीं. इसमें एनआइटी जमशेदपुर के अक्षत मित्तल, जाधवपुर के अभिषेक कुमार व एनआइटी जमशेदपुर के मोहित शर्मा विजेता बने, एक्सटेम्पोर में मेजबान संस्थान के रश्मी वर्मा, पारेश विष्णु व इशानी सरकार को पुरस्कृत किया गया.
मैग्नम ऑप्स, आइपीएस व चित्रांकित में भी एनआइटी जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं का दबदबा कायम रहा. इसमें सुमित कुमार, अंजु गुप्ता, वैष्णवी, श्रुतिका, निलेश कुमार, कुमारी अनुजा, अमन, अभिषेक झा, सौरभ अग्रवाल विजेता घोषित किये गये. रेटोरिक्स में एनआइटी राउरकेला के जतिन जैन, एनआइटी रायपुर के साहु नमन मोदी व एनआइटी जमशेदपुर की मानसी प्रथम तीन स्थान पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement