जमशेदपुर : बाइक सवार दो अपराधियों ने सोनारी खूंटाडीह निवासी भाजपा नेता अशोक सिंह उर्फ राघव पर तीन गोली चलायी. राघव को छाती के दाहिनी आेर व हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद वह गोली लगने के बावजूद खुद स्कूटी चला 200 मीटर दूर अपने घर पहुंचा, जहां से उसे तत्काल टीएमएच लाया गया. चिकित्सकों ने दो गोली निकाल दी है,
जबकि छाती की मांसपेशी में एक गोली अभी भी फंसी हुई है. अपराधियों ने शनिवार शाम करीब 6.30 बजे सोनारी राम मंदिर के पास इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वे आसानी से फरार होने में कामयाब रहे. राघव सोनारी भाजपा मंडल में मंत्री है. उस पर अखिलेश सिंह का सहयोगी होने और चिटफंड के कई मामले दर्ज हैं. ड्रीम कंस्ट्रक्शन के नाम से सोनारी में उनका व्यवसाय भी चलता है. अब तक की जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.