जमशेदपुर : साकची बाजार में अवैध तरीके से फुटपाथ दुकान लगाने तथा दुकानों के आगे रखे सामानों को हटाने पहुंची पुलिस को दुकानदारों का विरोध का सामना करना पड़ा. दुकानदारों की पिटाई अौर उन्हें हिरासत में लिये जाने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने नारेबाजी की और बाजार की दुकानों को बंद करा दिया. दुकानदारों ने साकची थाना पर विरोध प्रदर्शन भी किया. अतिक्रमण हटाअो अभियान के दौरान एसएसपी अनूप टी मैथ्यू भी साकची बाजार पहुंचे थे.
सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी एवं ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस वज्र वाहन के साथ शनिवार को पुिलस ने साकची बाजार में फुटपाथी दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की. पुलिस के पहुंचते ही फुटपाथी दुकानदार सामान समेट कर भाग खड़े हुए. इसे बाद टीम ने दुकानों के सामने आगे बढ़कर रखे सामानों को हटवाया तथा कुछ सामान जब्त भी किया. दुकान के सामने लगे प्लास्टिक या ढंकने के तिरपाल को भी उखाड़ दिया गया.
संजय मार्केट के बगल की लाइन, मनिहारी लाइन, रूई लाइन, स्ट्रेट माइल रोड होते हुए झंडा चौक बसंत टॉकीज के नजदीक तक दुकानों के आगे रखे हुए सामान को हटाया गया. इस दौरान दुकानदार को हिरासत में लेने के व दुकानदारों की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने डालडा लाइन, भोला महाराज लाइन समेत अन्य क्षेत्र की दुकानदारों को बंद करा दिया. दुकानदारों ने कहा कि पुलिस दुकानदारों के साथ क्रिमिनल जैसा बर्ताव कर रही है. विरोध के बीच पुलिस अभियान रोककर गोलचक्कर पर आ गयी.