समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने योजनाअों की समीक्षा की, दिये निर्देश
Advertisement
आधार बनाने में पीछे, तेजी लायें
समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने योजनाअों की समीक्षा की, दिये निर्देश राशि भुगतान के लिए किया जायेगा सॉफ्टवेयर डेवलप जमशेदपुर : समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव मुखमीत सिंह भाटिया ने शनिवार को जिला मुख्यालय सभागार में बैठक कर समाज कल्याण की योजनाअों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा (पेंशन विभाग) […]
राशि भुगतान के लिए किया जायेगा सॉफ्टवेयर डेवलप
जमशेदपुर : समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव मुखमीत सिंह भाटिया ने शनिवार को जिला मुख्यालय सभागार में बैठक कर समाज कल्याण की योजनाअों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा (पेंशन विभाग) के कार्यालय का निरीक्षण भी किया. समीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिला आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के माध्यम से 5 साल तक के बच्चों का आधार इनरॉल करने में सबसे पीछे (55 प्रतिशत, अब तक 1.18 लाख बच्चों का हुआ आधार इनरॉल) पाया गया. प्रधान सचिव ने इसमें तेजी लाते हुए 80 प्रतिशत तक करने का निर्देश दिया है. जिले में 42 आंगनबाड़ी सुपरवाइजरों द्वारा टैबलेट से बच्चों का आधार इनरॉलमेंट किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त यूटीएल का 8 टैब अौर 13 कीट तथा सीएससी का 8 टैबलेट व 8 कीट एक्टिव है. प्रधान सचिव ने बच्चों को दी जाने वाली ‘रेडी टू ईट’ की समीक्षा की अौर सीडीपीअो अौर सुपरवाइजरों से पूछा कि खिचड़ी या रेडी टू ईट में से कौन लाभ प्रद है. सुपरवाइजरों ने बताया कि रेडी टू ईट का पैकेट दिये जाने पर उसे पूरा परिवार खा लेता है, लेकिन केंद्र में खिचड़ी बच्चे को दिये जाने से जितना मिलता है, वह बच्चा खाता है, जिसका लाभ सिर्फ बच्चों को होता है. प्रधान सचिव ने आधार से रेडी टू ईट प्रदान करने की बात कही, जिस पर सुपरवाइजरों ने बताया कि जिस गर्भवती महिलाअों को यह दिया जाता है,
उससे फोटो, आधार या वोटर कार्ड की प्रति ली जाती है. प्रधान सचिव ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को पोषण एवं पोषक तत्व के प्रति जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे पोषाहार गुरुवार कार्यक्रम की सराहना की. लक्ष्मी लाडली योजना की समीक्षा करते हुए राशि भुगतान हेतु विभाग स्तर से सॉफ्टवेयर डेवलप किये जाने की बात कही. जिसमें डिजिटल इंट्री होगी अौर आधार आधारित भुगतान किया जायेगा. बैठक में उपायुक्त अमित कुमार,
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा, सभी सीडीपीअो अौर महिला सुपरवाइजर मौजूद थीं. कंप्यूटर अॉपरेटर के स्वीकृत पदों की जानकारी ली. प्रधान सचिव ने सामाजिक सुरक्षा शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अॉनलाइन काम कैसे होता है, इसमें क्या दिक्कत आती है, नये पेमेंट सिस्टम में क्या दिक्कत है की जानकारी ली. साथ ही छह कंप्यूटर अॉपरेटर कार्यरत पाये जाने पर स्वीकृत पद की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक निवेदिता राय भी मौजूद थीं.
सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का भी निरीक्षण किया
58 प्ले स्कूल में आधार बनाना शुरू
बच्चों के आधार बनाने की संख्या बढ़ाने के लिए सुपरवाइजरों द्वारा 19 जनवरी से शहर के 58 प्ले स्कूल में जाकर 2 से 3 साल तक के बच्चे का आधार इनरॉलमेंट शुरू कर दिया गया है. प्ले स्कूल में आधार इनरॉलमेंट के लिए सूची तैयार कर शिड्यूल तैयार किया गया है.
मां के नाबालिग रहने पर रिजेक्ट हुआ बच्चों का आवेदन
जिले में पांच साल तक के बच्चों का आधार इनरॉलमेंट की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि फोटो हिल जाने अौर अन्य त्रुटी के कारण जिले में 2041 आधार इनरॉलमेंट रिजेक्ट हो गया. डेढ़ सौ बच्चों का दुबारा (डुप्लीकेट) आधार इनरॉल हुआ. 252 बच्चों की मां का उम्र 16 साल होने के कारण आवेदन अमान्य हो गया. जिले में डुमरिया की सुपरवाइजर माया रानी महतो ने सबसे ज्यादा 2670 अौर चाकुलिया की शकुंतला सिंकू ने 2501 बच्चों का आधार इनरॉलमेंट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement