अनुमान के मुताबिक पहले चरण में कंपनी में करीब 50 करोड़ रुपये निवेश होंगे. झारखंड का यह पहला ऐसा निवेश होगा जो आगामी मार्च तक धरातल पर उतर जायेगा. मार्च तक कंपनी के पहले चरण में प्रोडक्शन शुरू हो जायेगा.
कंपनी में जमीनी कार्य में आ रही कतिपय जमीनी दिक्कतों को भी दूर कर लिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से यह काम चल रहा है. इस इकाई में टिमकेन इंडिया में तैयार की जानेवाली बेयरिंग्स के कप एवं कोन बनाये जायेंगे, जिनकी मदद से ही बेयरिंग चलती हैं. कंपनी इस प्रोजेक्ट में निवेश कर रही है तथा आगामी एक-दो साल में इसमें कुल दो सौ करोड़ रुपये निवेश किये जायेंगे. सरकार ने भी इसे हरी झंडी दे दी है. इस कंपनी में स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय लोगों को भी रोजगार दिया जायेगा, जिसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.