राज्य में पहली बार हो रहे इस प्रयोग को सरकार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेकर काम करा रही है, जिसके तहत नाला खुदवाया जा रहा है, जिसके माध्यम से बरसात के पानी को पहाड़ों में ही रोक कर रखा जा सकेगा. इस नाले की डिजाइनिंग ऐसे की जा रही है, जिससे पानी बाहर की ओर नहीं बहे. और नाला सीमेंट का नहीं होने के कारण उसमें जमा पानी जंगल की मिट्टी में ही अंदर रिसता चला जायेगा. विभाग की इस नाले को घुमाते हुए पहाड़ में ही रखने की योजना है, ताकि पानी नीचे नहीं बह सके. देश के दूसरे हिस्सों में यह प्रयोग सफलता पूर्वक आजमाया जा चुका है. उनकी सफलता के बाद ही झारखंड में यह कदम उठाया गया है. इस योजना को आगामी मार्च तक हर हाल में पूरा कर लेने की योजना है. पहले चरण में कुल 185 हेक्टेयर वन क्षेत्र को इसके तहत रखा गया है, जिसके लिए फंड भी आ चुका है.
Advertisement
नाला बना पहाड़ में ही रोका जायेगा बरसात का पानी, दलमा क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने की कवायद
जमशेदपुर. दलमा की हरियाली बढ़ेगी. वन विभाग इसके लिए मॉडल के रूप में पारडीह, देवघर और आसनबनी के इलाके मिट्टी आदि काट कर एक प्राकृतिक सिस्टम विकसित करने का प्रयास कर रहा है ताकि बरसात के पानी का सही तरीके से उपयोग किया जा सके. याद रहे कि बरसात में पहाड़ों पर बरसा पानी तेजी […]
जमशेदपुर. दलमा की हरियाली बढ़ेगी. वन विभाग इसके लिए मॉडल के रूप में पारडीह, देवघर और आसनबनी के इलाके मिट्टी आदि काट कर एक प्राकृतिक सिस्टम विकसित करने का प्रयास कर रहा है ताकि बरसात के पानी का सही तरीके से उपयोग किया जा सके. याद रहे कि बरसात में पहाड़ों पर बरसा पानी तेजी से नीचे बहता चला जाता है, उसका कोई उपयोग नहीं हो पाता. विभाग की एसे बेकार बह जाने वाले पानी का पहाड़ों में ही उपयोग करने की योजना है.
दलमा में कम हो रही है हरियाली. दलमा क्षेत्र में हरियाली काफी कम हो रही है. इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. बताया जाता है कि वन क्षेत्र में पानी की कमी के कारण ही यह परेशानी हो रही है.
मिट्टी के कटाव को रोकना व हरियाली बढ़ाना उद्देश्य
मिट्टी का कटाव रोकना और वन क्षेत्र की हरियाली बढ़ाना इस योजना का उद्देश्य है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि दलमा क्षेत्र को और हरे-भरे क्षेत्र को रूप में विकसित किया जा सके.
आरपी सिंह, रीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर, दलमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement