33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चाय वाले का बेटा गौरव बना चार्टर्ड एकाउंटेंट, मां के साथ पिता की दुकानदारी में बटाता था हाथ

जमशेदपुर: जिद बुरी बात नहीं, बशर्ते उसमें कोई मकसद हो. शहर के बिरसानगर निवासी 24 वर्षीय ‘गौरव पंडित’ ने जो लक्ष्य तय किया उसे हासिल करके ही दम लिया. अनेक मुश्किलें आयीं पर चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने तक संघर्ष जारी रखा. पिता निरंजन कुमार पंडित 14 साल से टेल्को आज़ाद मार्केट में तिरपाल के नीचे चाय […]

जमशेदपुर: जिद बुरी बात नहीं, बशर्ते उसमें कोई मकसद हो. शहर के बिरसानगर निवासी 24 वर्षीय ‘गौरव पंडित’ ने जो लक्ष्य तय किया उसे हासिल करके ही दम लिया. अनेक मुश्किलें आयीं पर चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने तक संघर्ष जारी रखा. पिता निरंजन कुमार पंडित 14 साल से टेल्को आज़ाद मार्केट में तिरपाल के नीचे चाय बेचकर परिवार पाल रहे हैं.

वर्ष 2015 में आंखों की रोशनी कम होने के बाद मां-बेटे को भी दुकानदारी में हाथ बटाना पड़ा. आर्थिक रूप से विपन्न निरंजन ने बेटे को पढ़ा-लिखाकर बड़ा अधिकारी बनाने की इच्छा जिंदा रखी. बेटों ने भी पिता का सपना पूरा करने का ईमानदार प्रयास किया. गौरव का बड़ा भाई गोविंदा भी सीए की तैयारी तो कर ही रहा है, परिवार को आर्थिक मदद के लिए पार्ट टाइम फाइनेंस एवं टैक्स कंसल्टेंट का कार्य भी करता है.

सोशल मीडिया पर दोस्तों, शिक्षकों की बधाइयां व आशीष लगातार मिल रहे हैं. पुत्र की सफ़लता से हर्षित पिता ने बुधवार को ग्राहकों को निःशुल्क चाय पिलाकर खुशियां बांटीं. गौरव की उपलब्धि से आज़ाद मार्केट के दुकानदार भी काफी खुश हैं कि कभी उन्हें चाय पिलानेवाले लड़के ने मेहनत से तरक्की की छलांग लगायी है. भाजपा ने बुधवार को आजाद मार्केट में गौरव समेत पूरे परिवार का अभिनंदन किया. जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि गौरव शहर का मान बढ़ाने के साथ ही युवाओं के लिए प्रेरणा बन कर उभरे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें