28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत बच्चे के पिता फुलचंद महतो को बीडीअो ने दिये 10 हजार की सहायता राशि, ठंड में रात भर डटे रहे ग्रामीण, 13 घंटे जाम

पटमदा: पटमदा के रांगाटांड़ मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से मृत जितेन महतो का शव घटना के 13 घंटे बाद सोमवार की अहले सुबह ग्रामीणों से समझोता के बाद पुलिस ने उठाया. पटमदा पुलिस को जितेन का शव उठाने व सड़क जाम खुलवाने के लिए रात भर कड़ाके की […]

पटमदा: पटमदा के रांगाटांड़ मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से मृत जितेन महतो का शव घटना के 13 घंटे बाद सोमवार की अहले सुबह ग्रामीणों से समझोता के बाद पुलिस ने उठाया. पटमदा पुलिस को जितेन का शव उठाने व सड़क जाम खुलवाने के लिए रात भर कड़ाके की ठंड में मशक्कत करनी पड़ी.

मृतक के परिवार के साथ ग्रामीण भी शव के साथ अपनी मांगों को लेकर सड़क पर डटे रहे. सोमवार की अहले सुबह बीडीअो सच्चिदानंद महतो, पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली, कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार व बोड़ाम थाना प्रभारी प्रभात कुमार द्वारा स्कॉर्पियो चालक पर कार्रवार्इ कर जेल भेजने, जितेन के परिवार को आर्थिक सहायता दिये जाने के आश्वासन पर किसी तरह मामला शांत हुआ.

बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने मृतक के पिता फुलचंद महतो को सोमवार की सुबह 10 हजार रुपये नगद सहायता राशि दी. इसके बाद पुलिस ने जितेन का शव उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.
सड़क जाम व पुलिस पर पत्थराव मामले में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज. पटमदा के रांगाटांड़ चौक पर रविवार की शाम सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर हंगामा मचाने, स्कॉर्पियो सवार लोगों की पिटार्इ करने एवं पुलिस पर पत्थराव किये जाने आदि मामले पर पटमदा थाना के चौकीदार गणेश महाली के बयान पर पटमदा थाना में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 3/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों की उग्र भीड़ द्वारा पिटार्इ किये जाने के बाद छुड़ाने पहुंची पुलिस पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थराव किये जाने से कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार घायल हो गये थे. स्कॉर्पियो सवार घायलों का इलाज जारी है.
पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक सुनील को भेजा जेल. रांगाटांड़ सड़क दुर्घटना मामले में सोमवार को पटमदा पुलिस ने कांड संख्या 2/17 के तहत स्कॉर्पियो संख्या जेएच05बीबी-0017 के चालक सोनारी निवासी सुनील पासवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया. सुनील पासवान के खिलाफ मृत बच्चे के पिता फुलचंद महतो के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सुनील पासवान के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाये का भी मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें