सोमवार को लखनऊ यूनिट से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये टाटा मोटर्स के सभी यूनिटों के अधिकारियों एवं यूनियन नेताओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रतियोगिता बढ़ रही है. इसलिए भविष्य में सेल्स बढ़ाने, उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नये उत्पाद बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है ताकि हम हर तरह की चुनौतियों का सामना कर सकें.
Advertisement
2019 तक देश में तीन शीर्ष वाहन कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य, बोले एमडी एक अप्रैल से टाटा मोटर्स में व्यापक बदलाव
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक ने कहा कि 2019 तक देश में तीन शीर्ष वाहन कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य टाटा मोटर्स ने रखा है. इसके लिए कंपनी उभरते मोबिलिटी समाधान पर ध्यान देने के साथ वैश्विक स्तर पर नवप्रवर्तन केंद्र स्थापित करने पर विचार कर रही है. कंपनी ने अमेरिका […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक ने कहा कि 2019 तक देश में तीन शीर्ष वाहन कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य टाटा मोटर्स ने रखा है. इसके लिए कंपनी उभरते मोबिलिटी समाधान पर ध्यान देने के साथ वैश्विक स्तर पर नवप्रवर्तन केंद्र स्थापित करने पर विचार कर रही है. कंपनी ने अमेरिका में सिलिकन वैली के समीप पहला नव प्रवर्तन केंद्र स्थापित किया है.
सोमवार को लखनऊ यूनिट से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये टाटा मोटर्स के सभी यूनिटों के अधिकारियों एवं यूनियन नेताओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रतियोगिता बढ़ रही है. इसलिए भविष्य में सेल्स बढ़ाने, उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नये उत्पाद बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है ताकि हम हर तरह की चुनौतियों का सामना कर सकें.
विभागीय पदाधिकारियों ने दी प्रस्तुति. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग की रिपोर्ट एमडी को दी. इस दौरान उत्पादन, उत्पादकता, क्वालिटी, सेफ्टी, सेल्स और उत्पादन लागत से संबंधित तिमाही व नौ माह के आंकड़े प्रस्तुत किये गये. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान एमडी ने टाटा समूह में एन. चंद्रशेखरन को नया चेयरमैन बनने और 21 फरवरी को समूह में नये पद पर योगदान देने की जानकारी दी. उन्होंने कर्मचारियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने मिशन में जुट जाने का आह्वान किया.
भविष्य के लिए कदम उठाना शुरू
एमडी ने टाटा मोटर्स में भविष्य के लिए तैयार होने के दृष्टिकोण के साथ कदम उठाना शुरू किये जाने की बात कहीं. एक अप्रैल कंपनी के अधिकारी के स्तर में कई बदलाव और जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. क्वालिटी को और बेहतर करते हुए उत्पादकता बढ़ाने की बात कहीं. मौके पर प्लांट हेड एबी लाल, महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा, रंजीत धर सहित टेल्को वर्कर्स यूनियन, टीएमएल ड्राइव लाइंस यूनियन के तमाम अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement