बताया जाता है कि उमेश सेट्ठी शुक्रवार की रात करीब सात बजे अपने रिश्तेदार के घर लोहड़ी मनाने पूरे परिवार के साथ चाकुलिया गये थे. शनिवार की सुबह करीब सात बजे कार से घर लौटे तो क्वार्टर के मेन गेट का ताला टूटा पाया. क्वार्टर के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था. कमरे की अालमारी का ताला तोड़ कर उसमें से सोने- चांदी के गहने और नकद रुपये की चोरी कर ली गयी थी.
अन्य सामान कमरे में बिखरे पड़े थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बिष्टुपुर पुलिस को दी. पुलिस पहुंच कर घटना के संबंध में अलग- बगल के लोगों से पूछताछ की लेकिन इस संबंध में किसी ने कुछ भी नहीं बताया. सूचना मिलने पर मंत्री सरयू राय भी उमेश सेट्ठी के घर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. मंत्री ने पुलिस पदाधिकारी से भी बात की.