21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा ब्रिज: मकर स्नान कर लौट रही वृद्धा को कुचला

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास अनियंत्रित सूमो (जेएच05एबी-8133) ने दो वृद्धाओं को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें एक चंदबतिया देवी (75)की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल नैनामती का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. नैनामती को कमर और पैर में गंभीर चोट […]

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास अनियंत्रित सूमो (जेएच05एबी-8133) ने दो वृद्धाओं को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें एक चंदबतिया देवी (75)की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल नैनामती का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. नैनामती को कमर और पैर में गंभीर चोट लगी है. घटना शनिवार सुबह 9:30 बजे की है.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दी तथा सूमो में तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस और भाजपा नेता रतन महतो के हस्तक्षेप व आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है.

सड़क पार करने के समय हादसा
बताया जाता है कि चंदबतिया देवी व नैना मती देवी मकर संक्रांति पर गुरुद्वारा बस्ती के पास से स्नान कर काशीडीह लाइन नंबर एक स्थित घर लौट रही थी. दोनों गंभीर कार केयर दुकान कालीमाटी रोड से सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान साकची की ओर से आ रही तेज रफ्तार सूमो ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चंदबतिया देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर मारने के साथ ही सूमो चालक मौके से फरार हो गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी गोलमुरी पुलिस तथा परिवार के लोगों को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग. लोकसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश साहू ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मृतक एवं घायल महिला के परिजनों को अतिशीघ्र उचित मुआवजा देने और लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. राकेश साहू के अनुसार दोनों महिला के परिवार अत्यंत गरीब हैं. उन लोगों को उचित मुआचजा मिलना चाहिए, ताकि उन लोगों के परिवार का भरण पोषण बेहतर ठंग से हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें