Advertisement
टाटा स्टील का ए-टू-एफ ब्लास्ट फर्नेस होगा बंद
जमशेदपुर: टाटा स्टील में ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस बंद होने जा रहा है. कंपनी की ओर से यह तय किया गया है कि नया जे ब्लास्ट फर्नेस लाया जायेगा, जिसके बाद पुराना ब्लास्ट फर्नेस को बंद कर दिया जायेगा. इसकी औपचारिक घोषणा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट स्टील मेकिंग बीके दास ने कर दी है. […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील में ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस बंद होने जा रहा है. कंपनी की ओर से यह तय किया गया है कि नया जे ब्लास्ट फर्नेस लाया जायेगा, जिसके बाद पुराना ब्लास्ट फर्नेस को बंद कर दिया जायेगा. इसकी औपचारिक घोषणा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट स्टील मेकिंग बीके दास ने कर दी है.
शुक्रवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा गया कि ए-टू-एफ ब्लास्ट फर्नेस वर्तमान में पुराना हो चुका है और इसको तत्काल बदलकर ज्यादा क्षमता का फर्नेस लाया जायेगा. नया जे ब्लास्ट फर्नेस की क्षमता 3 मिलियन टन तक की है, जिसमें 12.5 मिलियन टन तक हॉट मेटल का प्रोडक्शन होगा जबकि 11.5 मिलियन टन का क्रूड स्टील का प्रोडक्शन होगा. यह वर्तमान के जी और एच ब्लास्ट फर्नेस से भी ज्यादा क्षमता का होगा. वर्तमान में एच तक का ब्लास्ट फर्नेस काम कर रहा है, जिसके जरिये प्रोडक्शन हो रहा है. कार्यक्रम में बताया गया कि ए-टू-एफ ब्लास्ट फर्नेस के मामले में सेफ्टी अहम मामला है.
कर्मचारियों का क्या होगा, इस पर टिकी नजर : ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारियों का समायोजन किन विभागों में होगा, इसे लेकर सवाल है. दरअसल, नया ब्लास्ट फर्नेस आयेगा, उसमें तकनीकी दक्ष कर्मचारी का चयन किया जायेगा. इसमें कर्मचारी कम लगेंगे यह बड़ी चिंता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement