Advertisement
जुस्को यूनियन चुनाव . 38 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद
जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. यूनियन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रघुनाथ पांडेय और डीके सिंह समेत 12 पदों के 38 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. कमेटी मेंबरों का चुनाव मंगलवार को होगा. इसी दिन शाम सात बजे से मतगणना होगी. इसके बाद पदाधिकारियों […]
जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. यूनियन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रघुनाथ पांडेय और डीके सिंह समेत 12 पदों के 38 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. कमेटी मेंबरों का चुनाव मंगलवार को होगा. इसी दिन शाम सात बजे से मतगणना होगी. इसके बाद पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों का रिजल्ट भी घोषित किया जायेगा. सोमवार को 789 में से 752 कर्मचारियों ने वोट डाले. सभी पदों पर 90 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ.
सुबह नौ बजे से ही लगने लगी थी मतदाताओं की भीड़ :मतदान को लेकर बेहतर व्यवस्था की गयी थी. सुबह नौ बजे से ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा की देखरेख में मतदान हुआ.
जमे रहे टाटा वर्कर्स यूनियन के लोग :चुनाव में जुस्को परिसर में टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी से लेकर कमेटी मेंबर अपने अपने लॉबी के साथ डटे रहे. रघुनाथ पांडेय के समर्थन में भी कई लोगों ने हिस्सा लिया.
स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गयी मतपेटियां
शाम पांच बजे सभी मतपेटियों की सीलिंग हुई. सीलिंग के दौरान सभी प्रत्याशियों के मुहर भी लगाये गये. स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को रखा गया. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने बताया कि मतपेटियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा लगातार रात भर पेट्रोलिंग होगी. डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी.
चुनाव स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : जुस्को परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. गेट पर ही सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. चुनाव स्थल पर जाने की व्यवस्था नहीं की गयी थी. तीन मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था. वहीं, पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया था.
चुनाव शांतिपूर्ण रहा : सीएस झा
चुनाव के बाद चुनाव पदाधिकारी और टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व सहायक सचिव सीएस झा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक हुआ. इसका रिजल्ट भी साफगोई से आयेगा. किसी तरह का कोई शिकायत उनको चुनाव को लेकर नहीं मिली है.
मतदाताओं को रिझाने की उम्मीदवारों ने की कोशिश
मतदान से पहले प्रत्याशी वोटरों का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश करते रहे. जैसे ही मतदाता पहुंच रहे थे उम्मीदवार हाथ जोड़कर खड़े हो जाते थे. कई लोगों ने अध्यक्ष समेत कई पदों के लिए वोट नहीं डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement