कलिंगानगर प्लांट में शुरू हुए उत्पादन से हॉट मेटल का प्रोडक्शन 1.5 मिलियन टन पहुंच चुका है जबकि हॉट रोल्ड क्वायल का प्रोडक्शन एक मिलियन टन तक पहुंच चुका है.
जहां तक स्टील की बिक्री की बात है तो कंपनी ने ऑटोमोटिव के क्षेत्र में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की है जबकि ब्रांडेड प्रोडक्ट का 13 फीसदी और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट में 37 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. कलिंगानगर प्लांट के प्रोडक्शन में 2994 किलोटन का सेल हुआ, जो 27 फीसदी ज्यादा था.