19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयती जमीन पर बन रहा पंचायत भवन, उपायुक्त से शिकायत

जमशेदपुर. बागबेड़ा के हरहरगुट्टू की रहने वाली सुरुकुनी भुमिजाइन ने उपायुक्त एवं एसडीअो को आवेदन देकर रैयती जमीन पर पंचायत भवन बनाने की शिकायत की है. सुरुकुनी भुमिजाइन के अनुसार उन्होंने पूर्व में भी उपायुक्त एवं एसडीअो को आवेदन देकर रैयती जमीन पर पंचायत भवन बनाने की शिकायत की थी, जिसकी जांच चल रही थी. […]

जमशेदपुर. बागबेड़ा के हरहरगुट्टू की रहने वाली सुरुकुनी भुमिजाइन ने उपायुक्त एवं एसडीअो को आवेदन देकर रैयती जमीन पर पंचायत भवन बनाने की शिकायत की है. सुरुकुनी भुमिजाइन के अनुसार उन्होंने पूर्व में भी उपायुक्त एवं एसडीअो को आवेदन देकर रैयती जमीन पर पंचायत भवन बनाने की शिकायत की थी, जिसकी जांच चल रही थी.

लेकिन इस बीच 27 नवंबर 16 को पंचायत भवन का शिलान्यास कर दिया गया. सुरुकुनी भुमिजाइन के अनुसार उनके नाना स्व. दशरत भूमिज के नाम पर खतियानी जमीन (खाता नंबर 256, थाना नंबर 1169, मौजा घाघीडीह, पुराना प्लॉट नंबर 1148, 1149 नया प्लॉट नंबर 2030, 2031, कुल रकवा 21 डिसमिल) है. जिस पर उनका दखल-कब्जा कायम है अौर वह उस जमीन पर परिवार के साथ रहती है.

27 नवंबर को खतियानी जमीन पर मना करने के बावजूद जबरन शिलान्यास कर दिया गया, जबकि उस जमीन का सब जज 1 के कोर्ट में टाइटल सूट(31/2016) तथा एसडीअो कोर्ट में मिस केस (276/ 15) विचाराधीन है. सुरुकुनी भुमिजाइन के अनुसार यह जमीन सीएनटी जमीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें