21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राकेश्वर अध्यक्ष, राही महामंत्री चुने गये

कैंटीन हॉल में आयोजित वार्षिक आमसभा में 209 में 155 कर्मचारी मौजूद थे. जमशेदपुर : मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय सातवीं बार टाटा रोबिन फ्रेजर यूनियन (टीआरएफ) के अध्यक्ष और आरके राही पांचवीं बार महामंत्री चुने गये. रविवार को यूनियन की वार्षिक अामसभा में यूनियन का चुनाव हुआ. कैटीन हाल में राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में […]

कैंटीन हॉल में आयोजित वार्षिक आमसभा में 209 में 155 कर्मचारी मौजूद थे.
जमशेदपुर : मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय सातवीं बार टाटा रोबिन फ्रेजर यूनियन (टीआरएफ) के अध्यक्ष और आरके राही पांचवीं बार महामंत्री चुने गये. रविवार को यूनियन की वार्षिक अामसभा में यूनियन का चुनाव हुआ. कैटीन हाल में राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न आमसभा में सर्वप्रथम शोक सभा के पश्चात महामंत्री आरके राही ने सचिव प्रतिवेदन पढ़ यूनियन की उपलब्धियों व मजदूरहित में किये गये कार्य और यूनियन कोष की जानकारी सदस्यों को दी.
को-आॅप्शन से चुने गये अध्यक्ष
राकेश्वर पांडेय को- ऑप्शन से अध्यक्ष चुने गये. उनके नाम का प्रस्ताव आरके राही ने रखा जबकि समर्थन दिलीप कुमार प्रजापति तथा कैलाश झा ने किया. आमसभा में मौजूद सदस्यों ने हाथ उठा कर उनका समर्थन किया. वार्षिक आमसभा के एजेंडा के तहत चुनाव कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी यूथ इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव श्रीवास्तव व टिनप्लेट यूनियन के महामंत्री धर्मेश सिंह मौजूद थे.
अध्यक्ष पद के लिए रास बिहारी राय ने राकेश्वर पांडेय के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका अमरजीत सिंह, अशरफ अली खान ने समर्थन किया. इसके बाद सदस्यों ने हाथ उठाकर राकेश्वर पांडेय को पूरी कार्यकारिणी गठन को अधिकृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें