23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी के छात्र अब एक ही रंग के पोशाक में आयेंगे नजर

कोल्हान विवि में हुई बैठक, नेवी ब्लू व हल्का नीले रंग का होगा ड्रेस छात्र प्रतिनिधियों के मांग पर विवि प्रशासन ने लिया निर्णय, जल्द लागू होगा ड्रेस कोड जमशेदपुर / चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में ड्रेस कोड लागू होगा. विभाग में विद्यार्थी अब एक ही रंग की पोशाक में नजर आयेंगे. […]

कोल्हान विवि में हुई बैठक, नेवी ब्लू व हल्का नीले रंग का होगा ड्रेस

छात्र प्रतिनिधियों के मांग पर विवि प्रशासन ने लिया निर्णय, जल्द लागू होगा ड्रेस कोड
जमशेदपुर / चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में ड्रेस कोड लागू होगा. विभाग में विद्यार्थी अब एक ही रंग की पोशाक में नजर आयेंगे. शनिवार को कोल्हान विवि में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें उक्त निर्णय लिया गया. बताया गया कि छात्राओं के लिये नेवी ब्लू रंग का सलवार, दुपट्टा व कोट होगा. जबकि छात्रों के लिये नेवी ब्लू रंग की शर्ट व हल्के नीला रंग का पैंट होगा. ब्लेजर नेवी ब्लू रंग का होगा. यह छात्र-छात्रा दोनों के लिए लागू होगा. प्रतिकुलपति ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से ड्रेस कोड पारित कर दिया गया है. आगामी दिनों में कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक होगी,
जिसमें अंतिम निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधियों की मांग पर विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. कॉलेजों की तरह पीजी विभाग में भी ड्रेस कोड लागू होना चाहिए. ड्रेस कोड से समानता बनी रहती है. बैठक में साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, मानविकी डीन डॉ शशिलता, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, प्रो एके उपाध्याय आदि उपस्थित थे.
फरवरी तक लागू होने की संभावना
विश्वविद्यालय के सभी 22 विभागों में एक साथ ड्रेस कोड लागू होगा. संभावना जतायी जा रही है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह तक इसे अनिवार्य कर दिया जायेगा. ड्रेस के बगैर कक्षा में प्रवेश पर रोक होगी. कक्षा में उपस्थिति भी दर्ज नहीं की जायेगी. इसके लिए विद्यार्थियों को एक माह का समय दिया जायेगा. इस बीच वे ड्रेस बनवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें