डीएवी एनआइटी में रजत जयंती समारोह का आयोजन
Advertisement
शिक्षक-िशक्षिकाओं का हुआ अभिनंदन
डीएवी एनआइटी में रजत जयंती समारोह का आयोजन आदित्यपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी कैम्पस की स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को स्कूल द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मेजर पुनीत बेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे […]
आदित्यपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी कैम्पस की स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को स्कूल द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मेजर पुनीत बेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे काफी बेहतर कर रहे हैं. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एसके लुथरा, प्राचार्य ओपी मिश्रा, प्राचार्या प्रज्ञा सिंह, सेवानिवृत प्राचार्य एसपी शर्मा, पूर्व प्राचार्य आरके राय व निदेशक टीपी पति उपस्थित थे. अतिथियों ने स्कूल की पत्रिका प्रदक्षिणा का विमोचन व स्थापना काल के शिक्षक-
शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया. इस दौरान वक्ताओं ने डीएवी आंदोलन व स्कूल की 25 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला. बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के तहत सुलेखा भवानी, अमृता डे, मुनमुन दत्ता, तन्वी सिंह, निलांजना मित्रा, राज कुमार, इंद्रजीत गांधी, कविता स्वेन के निर्देशन में कई प्रकार के नृत्य-संगीत प्रस्तुत किये गये. धन्यवाद ज्ञापन बीएस चौधरी ने व कार्यक्रम का संचालन ऋषु, आशुतोष, वैभव, आनंदिता, संस्कृति व अंकिता ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement