दिशानिर्देश में शुरू से लेकर अंत तक यानी अंतिम रूप से किस बच्चे का चयन किया गया है, उसके नाम की भी वीडियोग्राफी कराने का निर्देश है ताकि लॉटरी के बाद जारी सूची में कोई नाम नहीं जोड़ा जा सके. जिला शिक्षा विभाग इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी करेगा. लेकिन इससे पहले ही कई स्कूलों में लॉटरी की प्रक्रिया पूरी को जायेगी.
इस साल अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में मैनुअल लॉटरी करने का ही फैसला लिया गया है. प्रशासन स्कूलों को जो गाइड लाइन भेज रहा है उसमें लॉटरी के बाद बच्चे का चयन से लेकर फाइनल कॉपी तैयार करने का निर्देश शामिल है.