Advertisement
दूसरी शादी रचाने वाला जवान गया जेल
गोलमुरी पुलिस ने जवान को धनबाद से किया गिरफ्तार धनबाद/जमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस ने पहली पत्नी के रहते धनबाद में दूसरी शादी रचाने वाले पुलिसकर्मी कांस्टेबल गोपाल कुमार सिंह (1114) को धनबाद से गिरफ्तार कर शहर लायी और उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है. गोपाल अभी सुदामडीह थाना में प्रतिनियुक्त है. गोलमुरी पुलिस […]
गोलमुरी पुलिस ने जवान को धनबाद से किया गिरफ्तार
धनबाद/जमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस ने पहली पत्नी के रहते धनबाद में दूसरी शादी रचाने वाले पुलिसकर्मी कांस्टेबल गोपाल कुमार सिंह (1114) को धनबाद से गिरफ्तार कर शहर लायी और उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है. गोपाल अभी सुदामडीह थाना में प्रतिनियुक्त है. गोलमुरी पुलिस ने कोर्ट से वारंट जारी होने पर धनबाद जाकर उसे गिरफ्तार कर शहर लायी. आरोप है कि कांस्टेबल गोपाल ने पहली पत्नी व दो दुधमुंही बच्ची को छोड़कर धनबाद जाकर रहने लगा और वहां उसने दूसरी शादी रचा ली. गोपाल कागजी ड्यूटी कर वेतन भी उठा रहा था.
पहली पत्नी की शिकायत के पर गोपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पहली पत्नी पूजा ने दो दिसंबर को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, कोयला क्षेत्र के डीआइजी, धनबाद एसएसपी व सिटी एसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. मालूम हो कि गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना अंतर्गत भैरोनगर निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र गोपाल की शादी वर्ष 2013 के 24 अप्रैल को मेहरमा थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी विनय कुमार सिंह की पुत्री पूजा सिंह के साथ हुई थी. गोपाल को तीन साल व चार माह की दो बेटी है.
गोपाल ने बहनोई के चचेरी बहन से कर ली है दूसरी शादी
पुलिस जवान गोपाल ने अगस्त में अपने बहनोई की चचेरी बहन कोमल सिंह से दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद लड़की के पिता चाचा राजीव सिंह ने मेहरमा थाना में गोपाल के खिलाफ अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी 30 अगस्त को दर्ज करायी थी. कोमल ने पांच सितंबर को गोड्डा कोर्ट में पहुंच कर बयान दी कि वह अपनी मर्जी से गोपाल से 28 अगस्त को मंदिर में शादी कर ली है.
वह जानती है कि गोपाल पहले से विवाहित है. गोपाल के खिलाफ पत्नी पूजा सिंह ने जमशेदपुर के गोलमुरी थाना में कांड संख्या 171-16 नौ सितंबर को दर्ज करायी है. दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने, मानसिक शारीरिक प्रताड़ना देने व दूसरी शादी करने का केस दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement