जो जिले में दूसरे स्थान पर हैं. इनमें धालभूमगढ़ का कस्तूरी बाई जयहिंद बालिका मवि व उत्क्रमित मवि पणिजिया तथा चाकुलिया का उत्क्रमित राजकीय उवि बेंद शामिल हैं. 90 या इससे अधिक अंक हासिल कर ए ग्रेड पानेवाले विद्यालयों की सूची देखी जाये, तो इसमें जिले भर के 11 विद्यालय शामिल हैं. इसमें शहर का 1, धालभूमगढ़ के 2, चाकुलिया के 2, बहरागोड़ा के 3, मुसाबनी के 2 व पोटका प्रखंड के 2 विद्यालय शामिल हैं. विद्यालयों की ग्रेडिंग के लिए विभाग की ओर से प्रत्येक जिला में परिवर्तन दल का गठन किया गया था. दल ने विभाग द्वारा तय किये 61 बिंदुओं के आधार पर विद्यालयों का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दल की रिपोर्ट के आधार पर ग्रेडिंग की गयी.
Advertisement
जयहिंद बालिका मवि जिला में नंबर वन
जमशेदपुर. राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा तय किये गये 61 बिंदुओं के आधार पर जिले के सभी 1912 प्राथमिक एवं उवि की ग्रेडिंग की गयी है. इसमें जिले में 55 विद्यालयों को ए ग्रेड मिला है. इनमें भी बागबेड़ा स्थित जयहिंद बालिका मवि सर्वाधिक 93 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. इसके […]
जमशेदपुर. राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा तय किये गये 61 बिंदुओं के आधार पर जिले के सभी 1912 प्राथमिक एवं उवि की ग्रेडिंग की गयी है. इसमें जिले में 55 विद्यालयों को ए ग्रेड मिला है. इनमें भी बागबेड़ा स्थित जयहिंद बालिका मवि सर्वाधिक 93 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. इसके बाद तीन विद्यालयों को 92-92 अंक मिले हैं.
अंक के आधार पर 90 व अधिक अंक पानेवाले टॉप विद्यालय
विद्यालय अंक ग्रेड
जयहिंद बालिका मवि, बागबेड़ा 93 ए
कस्तूरी बाई जयहिंद बालिका मवि, धालभूमगढ़ 92 ए
उत्क्रमित मवि पणिजिया, धालभूमगढ़ 92 ए
उत्क्रमित राजकीयकृत उवि बेंद, चाकुलिया 92 ए
उत्क्रमित राजकीयकृत उवि डुरकू, पोटका 91 ए
उत्क्रमित मवि रांगामाटिया, पोटका 91 ए
प्राथमिक विद्यालय गहालमुड़ा, बहरागोड़ा 91 ए
उत्क्रमित मवि बारासाती, बहरागोड़ा 91 ए
मध्य विद्यालय मानुषमुड़िया, बहरागोड़ा 91 ए
उत्क्रमित मवि केंदाडीह, मुसाबनी 90 ए
उत्क्रमित राजकीयकृत उवि कोइलीसुता, मुसाबनी 90 ए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement