जमशेदपुर: बागबेड़ा, हलुदबनी, सरजामदा, छोटा गोविंदपुर, घोड़ाबांधा समेत 12 हजार से अधिक आबादीवाले क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय बनेगा. नगर विकास विभाग ने उपायुक्त को नक्शा समेत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, बोकारो समेत अन्य जिलों के उपायुक्त को भेजे पत्र में नगर विकास विभाग के उप सचिव शशि भूषण मेहरा ने कहा है कि झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 3 एवं अरबन एरिया पॉलिसी 2006 में किये गये प्रावधान / दिशा निर्देश के आलोक में वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर नये शहरी स्थानीय निकायों का गठन किये जाने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है.
अधिनियम की धारा 3 से 8, अरबन एरिया पॉलिसी 2006 तथा प्रस्तावित शहरी क्षेत्रों की सूची तैयार की गयी है. उन्होंने उपायुक्तों से अपने जिले के वैसे शहरों, जिसकी आबादी 2011 की जनगणना के आंकड़ों में 12 हजार या उससे अधिक है, को शहरी स्थानीय निकाय के रूप में सृजित किये जाने का नक्शा समेत विस्तृत प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजने को कहा है, ताकि सरकार स्तर पर नगर निकायों के गठन पर जल्द निर्णय लिया जा सके.