जमशेदपुर: टाटा स्टील के पूर्व पदाधिकारी तथा बिहार एसोसिएशन के चेयरमैन कृष्ण बिहारी सिन्हा का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 85 वर्षीय थे अौर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने टीएमएच में अंतिम सांस ली. श्री सिन्हा का जन्म बिहार रोहतास जिले के तिलौथु गांव में वर्ष 1931 में हुआ था. […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के पूर्व पदाधिकारी तथा बिहार एसोसिएशन के चेयरमैन कृष्ण बिहारी सिन्हा का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 85 वर्षीय थे अौर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने टीएमएच में अंतिम सांस ली. श्री सिन्हा का जन्म बिहार रोहतास जिले के तिलौथु गांव में वर्ष 1931 में हुआ था. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई तिलौथू गांव में पूरी हुई, जबकि कॉलेज की पढ़ाई बीएन कॉलेज पटना में की. वर्ष 1960 में रेलवे में नौकरी की. रेलवे की नौकरी छोड़ बाद में टाटा स्टील कंपनी ज्वाइंन किया.
वे टाटा स्टील के चीफ टाउन एडमिनिस्ट्रेटर अौर जनरल मैनेजर (सीनियर) भी रहे. वे लंबे समय से बिहार एसोसिएशन के चेयरमैन थे. शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राजेंद्र विद्यालय के अलावा डीफ एसोसिएशन, कैनेल क्लब, बाल विहार से जुड़े रहे. उन्हीं के नेतृत्व में बिहार एसोसिएशन ने राजेंद्र विद्यालय की स्थापना की. साथ ही उनकी देखरेख में बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग भी शुरू हुआ.
उनके निधन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उनके घर, बिहार एसोसिएशन व राजेंद्र विद्यालय पहुंचकर शोक प्रकट की. केबी सिन्हा अपने पीछे दो पुत्र अमरेश सिन्हा और राकेश सिन्हा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. अमरेश सिन्हा टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के हेड हैं. इधर, परिजनों ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2017 सुबह साढ़े दस बजे बिष्टुपुर पार्वती घाट पर केबी सिन्हा का अंतिम संस्कार किया जायेगा.