24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन चुनाव: एमएन राव अध्यक्ष, आरके महासचिव

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स (टीएमएल) एंड ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन का बुधवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर एमएन राव जबकि महासचिव के पद पर आरके सिंह विजेता घोषित किये गये. चुनाव बुधवार को कंपनी परिसर स्थित यूनिट ए के यूनियन कार्यालय में हुआ. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ. 776 वोटर […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स (टीएमएल) एंड ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन का बुधवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर एमएन राव जबकि महासचिव के पद पर आरके सिंह विजेता घोषित किये गये. चुनाव बुधवार को कंपनी परिसर स्थित यूनिट ए के यूनियन कार्यालय में हुआ. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ. 776 वोटर 11 निर्वाचन क्षेत्र से 12 सीट पर चुनाव लड़ रहे 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए वोटिंग की.

चुनाव शांतिपूर्वक हुआ. वर्तमान यूनियन के अध्यक्ष एमएन राव, महामंत्री आरके सिंह सहित 13 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे. यूनियन के 25 पदों के लिए 129 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया था. जबकि 116 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया था. अंतिम समय में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया था. बुधवार को हुए मतदान के दौरान 91 फीसदी लोगों ने मतदान किया. यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में वोटरों ने वोटिंग की है, जिसको ऐतिहासिक माना जा रहा है.

मतगणना के बाद पदाधिकारियों का हुआ चुनाव : मतगणना के उपरांत को ऑप्शन एवं पदाधिकारियों का चुनाव भी हुआ. अंतिम निर्णय निर्वाचित कमेटी मेंबरों ने लिया. 12 जनवरी 2017 को वर्तमान यूनियन का कार्यकाल पूरा हो रहा है. चुनाव पदाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी करायी गयी. इसके अलावा सीसीटीवी मतदान स्थल पर भी लगाया गया था. चुनाव पारदर्शी तरीके से हुअा.
दो घंटे रिलीज किये गये थे वोटर
मतदान में भाग लेने के लिए वोटरों को कंपनी प्रबंधन ने दो घंटे के लिए रिलीज किया गया था. ड्रा हुआ तो एक मनोज हारे, एक जीते : निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 में चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर था. लेकिन जब मतगणना हुआ तो मनोज कुमार सिंह और मनोज कुमार तिवारी के बीच ड्रा हो गया. मनोज कुमार तिवारी व मनोज कुमार सिंह को 24-24 मत ही प्राप्त हुए. इसके बाद दोनों के बीच लॉटरी कराया गया. लॉटरी में मनोज कुमार सिंह विजयी घोषित किये गये.
प्रदीप मोहंती जीते, दहल व रंजन चुनाव में हारे
चुनाव में वर्तमान यूनियन के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सीआर दहल और उपाध्यक्ष रंजन डे को हार का मुंह का देखना पड़ा. दोनों कमेटी मेंबर तक नहीं बन पाये. वहीं सहायक सचिव प्रदीप कुमार मोहंती जीते, जो बाद में उपाध्यक्ष के पद पर खड़ा हुए और वहां भी जीत दर्ज कर पाये. निर्वाचन संख्या 8 में सीआर दहल का सीधा मुकाबला राजन प्रसाद के साथ था, जिसमें राजन प्रसाद जीते. वहीं, निर्वाचन संख्या 13 में प्रदीप कुमार महंती का सात प्रत्याशियों से था, जिसमें प्रदीप मोहंती चुनाव जीत गये. यहां दो सीट पर चुनाव हो रहा था. रंजन डे की एक सीट पर सुदर्शन प्रसाद प्रभाकर और अरविंद कुमार सिंह से मुकाबला था, जिसमें रंजन डे ने अपनी सीट गंवा दी.
नयी कार्यकारिणी
अध्यक्ष-एमएन राव
कार्यकारी अध्यक्ष-बीके शर्मा
महामंत्री-आरके सिंह
संयुक्त महामंत्री-पीके सिंह (पप्पू सिंह)
उपाध्यक्ष-एके शर्मा, पीके मोहंती, संतोष कुमार, अशोक उपाध्याय
सहायक सचिव-पीके दास, एमके सिंह, पवन कुमार सिंह, केपी शर्मा, सुनील कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष-एसएन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें