23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर कुचलकर रिक्शाचालक की हत्या

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह इंद्रानगर निवासी रिक्शा चालक बीर सिंह भुइयां (20) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पर मुआवजे की मांग कर रहे परिजनों ने पथराव किया. बाद में मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने लोगों को समझाकर शांत कराया. पुलिस ने […]

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह इंद्रानगर निवासी रिक्शा चालक बीर सिंह भुइयां (20) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पर मुआवजे की मांग कर रहे परिजनों ने पथराव किया. बाद में मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने लोगों को समझाकर शांत कराया.
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के बड़े भाई नरसिंह भुइयां के बयान पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, पुलिस की जांच में हत्या के पीछे छेड़खानी व निजी कारण सामने आये हैं. हांलाकि दर्ज मामले में किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात पुलिस को बतायी गयी है. पुलिस इसी मामले में नंदलाल दास, पिंटू दास और प्रताप दास को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नंदलाल दास के घर के पास ही शव बरामद किया था. पुलिस पर पथराव के बाद डीएसपी केएन मिश्रा समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स और वज्रवाहन मौके पर पहुंच गये थे.
25 की शाम घर से निकला था बीर सिंह. नरसिंह भुइयां ने बताया कि उनका छोटा भाई बीर सिंह 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए शाम में घर से निकला था. वह रातभर घर नहीं लौटा.
सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे सूचना मिली की बीर सिंह का शव नंदलाल दास के घर के खाली स्थान पर सड़क किनारे पड़ा है. वह अपनी मां फुलमणि भुइयां और भाई की पत्नी ज्योति भुइयां के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि बीर के सिर व नाक से खून निकल रहा है.
बस्ती के लोगों ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कहकर मुआवजा व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें