Advertisement
मार्च तक लेवल थ्री पाने का लक्ष्य : एबी लाल
जमशेदपुर : गुणवत्ता के क्षेत्र में लेवल टू का लक्ष्य हासिल करने के बाद टाटा मोटर्स अब डब्ल्यूसीक्यू (वर्ल्ड क्लास क्वालिटी) थ्री की ओर अग्रसर है. मार्च 2017 तक जमशेदपुर प्लांट का लक्ष्य लेवल थ्री हासिल करना है. उक्त बातें सोमवार को टेल्को क्लब में पत्रकारों से बातचीत में टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के हेड […]
जमशेदपुर : गुणवत्ता के क्षेत्र में लेवल टू का लक्ष्य हासिल करने के बाद टाटा मोटर्स अब डब्ल्यूसीक्यू (वर्ल्ड क्लास क्वालिटी) थ्री की ओर अग्रसर है. मार्च 2017 तक जमशेदपुर प्लांट का लक्ष्य लेवल थ्री हासिल करना है.
उक्त बातें सोमवार को टेल्को क्लब में पत्रकारों से बातचीत में टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के हेड एबी लाल ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार के मानक को पूरा करते हुए मार्च से सिर्फ यूरो-फोर के हीं इंजन बनेंगे. कंपनी में नये मॉडल के वाहन बनेंगे. उत्पादन-उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी तथा गुणवत्तायुक्त वाहनों से विश्व बाजार में अपना एक स्थान बनेगा. इस दिशा में कंपनी के कर्मचारी बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं. प्रतियोगिता के इस दौर में कंपनी की कार्य संस्कृति में सुधार लाने की जरूरत है. कर्मचारियों को नये साल की बधाई देते हुए उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नया वर्ष कंपनी के विकास के साथ-साथ कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए भी सुखद साबित होगा.
सेना के लिए 1039 तक वाहन डिस्पैच : एबी लाल ने कहा कि मार्च 2017 तक भारतीय सेना के लिए 1239 वाहनों को बनाने का आर्डर है. 1039 तक वाहन डिस्पैच हो चुके हैं. सेना के वाहनों का ऑर्डर मिलना कंपनी के लिए गर्व की बात है.
सूझ-बूझ के साथ सही दिशा में ग्रेड वार्ता
प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि ग्रेड पर प्रबंधन -यूनियन दोनों गंभीर है. सूझ-बूझ के साथ प्रबंधन-यूनियन इस पर मंथन कर रहे हैं. पैसे के साथ लांग टर्म कार्य संस्कृति पर ग्रेड में बातें शामिल रहती है. वे वार्ता में शामिल नहीं हैं,लेकिन उम्मीद है जल्द समझौता होगा.
बसों के आते-जाते समय अन्य वाहनों को इजाजत नहीं
प्लांट हेड ने कहा कि कंपनी में बस से कर्मचारियों को लाने व पहुंचाने के समय कंपनी के अंदर किसी भी वाहन को चलाने पर रोक है. उनका वाहन भी नहीं चलेगा. सेफ्टी से कोई समझौता नहीं होगा. कंपनी के अंदर चलने वाली बसों की गति सीमा 20 किमी प्रतिघंटा निर्धारित है. साइकिल पर जहां रोक है. वहीं कंपनी के अंदर केवल 75 वाहनों को इंट्री करने का आदेश है. सभी को सुरक्षा मानकों के अनुरूप काम करना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement